Live nowLast Updated:July 15, 2025, 07:37 ISTUP Live News Update: उत्तर प्रदेश की राजनीतिक और अपराध से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज18 के साथ आप जुड़े रहें. यहां आपक यूपी की तमाम खबरों के पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा.UP Live News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अधेड़ महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पारिवारिक विवाद को लेकर प्रेमी ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी प्रेमी मृतका के साथ पति के रूप में पिछले चार वर्षों से रह रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुट गई है. मृतका के बेटे के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. शहर कोतवाली क्षेत्र के बल्लोच टोला सिपाह का मामला.सिद्धार्थ नगर समाचारः नेपाल से दर्शन कर लौट रहे दो श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौतनेपाल स्थित प्रभुनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे दो श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन घायल. घायलों का मेडिकल कालेज सिद्धार्थ नगर में चल रहा है इलाज. सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में टेंपो पलटा. मृतक राजकुमार सैनी और राजाराम बंसी कस्बे के रहने वाले. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया. घटना सदर थाना क्षेत्र के पिपरा पांडे गांव की.
Lucknow News: लखनऊ में डीआरएम दफ्तर में सीबीआई की छापेमारीलखनऊ समाचारः देर रात तक रेलवे के डीआरएम दफ्तर में सीबीआई की पूछताछ. डिप्टी चीफ इंजीनियर विवेक कुशवाहा, सेक्शन इंजीनियर अशोक रंजन, कार्यालय अधीक्षक अंजुम निशा, टेंजेंट कंपनी के कर्मचारी जिमी सिंह से हुई पूछताछ. निर्माण कार्य के बिल भुगतान में गड़बड़ी, घूसखोरी के मामले में हुई पूछताछ. सीबीआई एंटी करप्शन ब्रांच ने की छापेमारी. ढाई लाख रुपए बरामद होने की भी चर्चा.
Kanpur News: कानपुर में लेखपाल की पिटाईकानपुर समाचारः जमीन नापने गए लेखपाल की जमकर की पिटाई. दबंग किसान ने लेखपाल को खेत में लाठी डंडे से दौड़ा- दौड़ा कर पीटा. महिला ने तहसील दिवस पर जमीन कब्जे की एसडीएम से की थी शिकायत. एसडीएम के निर्देश पर जांच करने गांव पहुंचा था लेखपाल. लेखपाल और विपक्षी किसान में हुई थी कहा सुनी के बाद गाली गलौज. बहस के बाद किसान ने लेखपाल की जमकर की पिटाई. मारपीट के दौरान लेखपाल को आई गंभीर चोटें. लेखपाल ने दबंग किसान के खिलाफ थाने में दी तहरीर. लेखपाल की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल.
Ghaziabad News: गाजियाबाद में नाबालिग लड़की से गैंगरेप!गाजियाबाद समाचारः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में नाबालिग छात्रा ने लगाया चार लोगों पर गैंग रेप का आरोप. निजी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने दोस्त और उसके तीन साथियों पर लगाया गैंग रेप का आरोप. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस से तीन नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज. दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. थाना कविनगर क्षेत्र की घटना.
Bulandshehar News: बुलंदशहर में बदमाश का एनकाउंटरबुलंदशहर समाचारः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 15 हज़ार के इनामी शातिर लूटेरे आसिफ व उसके साथी से पुलिस की मुठभेड़. स्वाट टीम व गुलावठी पुलिस की संयुक्त टीम की लूटेरों से हुई मुठभेड़. पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ मेरठ का मुंडाली निवासी इनामी आसिफ. घेराबंदी कर पुलिस ने आसिफ का साथी हापुड़ निवासी राशिद भी किया गिरफ्तार. एक तमंचा, एक चाकू, एक ज़िन्दा व एक खोखा कारतूस और बाइक बरामद. आसिफ पर लूट, चोरी जैसे 18 से अधिक संगीन आपराधिक मामले बताये जा रहे दर्ज. थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र स्थित सैदपुर फ्लाईओवर के पास हुई मुठभेड़.
Jaunpur News: जौनपुर में अधेड़ महिला की चाकू मारकर हत्याजौनपुर समाचारः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अधेड़ महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पारिवारिक विवाद को लेकर प्रेमी ने महिला को उतारा मौत के घाट. मृतका के साथ पति के रूप में पिछले चार वर्षों से रह रहा था आरोपी प्रेमी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुटी. मृतका के बेटे के तहरीर पर पुलिस मामला किया दर्ज. शहर कोतवाली क्षेत्र के बल्लोच टोला सिपाह का मामला.
Hamirpur News: हमीरपुर में चाचा ने कर दी भतीजे की हत्याहमीरपुर समाचारः चाचा ने भतीजे की कर दी मामूली बात में हत्या. चाचा ने भतीजे को धारदार हथियार से वारकर उतारा मौत के घाट. पार्टी करने को लेकर चाचा भतीजे में हुआ था विवाद. गुस्साए चाचा ने धारदार हथियार से कर दी भतीजे की हत्या. चाचा भतीजे दोनों इलाहाबाद में रहकर करते थे काम. इलाहाबाद में चाचा भतीजे के बीच हुए विवाद के बाद हुई भतीजे की हत्या. परिजनों ने सदर कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत. हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर नौबस्ता वार्ड नं 3 का मामला.
homeuttar-pradeshनाबालिग छात्रा ने लगाए गैंगरेप के आरोप, बुलंदशहर में बदमाश का एनकाउंटर