Aaj ka Vrishabh Rashifal 15 July : वृषभ राशि वालों के लिए आज खतरे ही खतरे, बेकार जाएगी मेहनत, बॉस भी डटेंगे, इस ट्रिक से छूटेगा पिंड – Uttar Pradesh News

admin

वो 'अनाथ' पारसी बच्चा जो बना बंबई का सबसे बड़ा व्यापारी… फिर सब कुछ दान कर गया

Last Updated:July 15, 2025, 04:30 ISTAaj ka Vrishabh Rashifal 15 July : आज वृषभ राशि वालों का दिन सिंपल रहने वाला है. सुकून से अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे. थोड़ी उलझन भी रहेगी. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं पूरा राशिफल.  Taurus horoscope today/वाराणसी. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 15 जुलाई (मंगलवार) को सावन कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. इस दिन शतभिषा नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा कुंभ राशि से मीन राशि में संचरण करेंगे. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि आज वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) वालों का दिन सामान्य रहने वाला है. आप आप सुकून से अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं. कानूनी मामलों को लेकर थोड़ी उलझन में रहेंगे. हालांकि हालात जैसी भी हों, परिवार का साथ मिलेगा.

बिजनेस वालों का क्या?बिजनेस करने वाले वृषभ राशि के जातकों को आज मुनाफा होगा. किसी नए काम की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय फिलहाल उसके लिए ठीक नहीं है. नौकरी करने वालों को मेहनत का पूरा फल नहीं मिलेगा. आज आपको बॉस की फटकार भी लग सकती है. जो लोग मार्केटिंग के काम से जुड़े हैं, आज उनका दिन सामान्य रहेगा. आज आप शेयर बाजार में पैसा निवेश करें. इससे आपको अच्छा मुनाफा होगा.

सावन में न करें ये गलती, मंदिर जाकर ले आएंगे आफत, भोलेनाथ को अर्पित करें सिर्फ ये पांच फूल

पार्टनर को दें ये चीजवृषभ राशि वालों को आज अपने पार्टनर को समय देना होगा. आप चाहें तो अपने पार्टनर के साथ रेस्टोरेंट भी जा सकते हैं. आप जिसे पंसद करते हैं, उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं. शादीशुदा लोगों का दिन अच्छा रहेगा. आज आपका शुभ रंग गोल्डन और शुभ अंक 5 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक गाय को मसूर की दाल जरूर खिलाएं. इससे आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होगी. आप अपने क्रोध पर भी नियंत्रण रख सकेंगे.Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroवृषभ राशि के लिए आज कई खतरे, बॉस डटेंगे, मेहनत बेकार, इस ट्रिक से छूटेगा पिंड

Source link