Health

Skin Care TIPS Benefits of dates face pack gora hone ka tarika kya hai brmp | Skin Care TIPS: चार खजूर बदल देंगे चेहरे की रंगत, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज, बस ऐसे करें इस्तेमाल



Skin Care TIPS:  खजूर जितना सेहत के लिए फायदेमंद है, उतना ही फायदेमंद त्वचा के लिए भी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें काफी मात्रा में कैल्शियम, एंटी-ऑक्सीडेंट, पोटेशियम, आयरन और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं खजूर फेस पैक, जो आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के साथ ही स्किन को भरपूर पोषण भी देता है.
इस फेस पैक के उपयोग से स्किन की डलनेस और ड्राइनेस ही खत्म नहीं होती, बल्कि स्किन को कई सारे फायदे और भी मिलते हैं. तो चलिए जानते हैं कि खजूर फेस पैक कैसे बनाया और इस्तेमाल किया जा सकता है. 
इस तरह से बनायें खजूर फेस पैक 
तीन-चार खजूर लें और इसके बीज निकाल दें.
फिर इनको रात भर के लिए दूध में भिगोकर रख दें. 
सुबह इन खजूर को दूध सहित मिक्सर में बारीक पीस कर पेस्ट बना लें.
फिर इसमें एक चम्मच मलाई और एक चम्मच नींबू का रस डालें
अब इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें. 
इस तरह आपका खजूर फेस पैक तैयार है.
ऐसे करें इस्तेमाल
फेस पैक को लगाने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखें
सबसे पहले अपने चेहरे को गुलाब जल से या दूध से साफ कर लें. 
अब फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. 
इसको बीस मिनट के लिए लगा रहने दें.
पांच मिनट चेहरे की मसाज करके सादे पानी से धो लें.
खजूर फेस पैक को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
खजूर फेस पैक का फायदा
खजूर फेस पैक लगाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी. साथ ही पिंपल्स, एक्ने और टैनिंगकी दिक्कत भी काफी हद तक कम हो जाएगी. इसके साथ ही स्किन में कसाव आएगा जिससे रिंकल्स भी कम होने लगेंगे और समय से पहले आप बजुर्ग नहीं दिखोगे. 
कोरोना कहर के बीच घर पर बनाकर पीएं ये काढ़ा, मजबूत होगी इम्युनिटी, मिलेंगे ये गजब के फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नही है. यह सिर्फ आपको शिक्षित करने के लिए दी गई है.​​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Six woman killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय छह महिलाओं को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक आ रही ट्रेन ने छह…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top