जिस दिन मुसलमान हैसियत में होगा… उसकी पैंट…, ये क्या बोल गए मौलाना तौकीर रजा, पाकिस्तान खिलाड़ियों पर कही ये बात

admin

जिस दिन मुसलमान हैसियत में होगा... उसकी पैंट..., ये क्या बोल गए मौलाना रजा

Last Updated:July 05, 2025, 12:27 ISTUP News: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि कावड़ यात्रा आस्था का त्यौहार है और कांवड़ यात्रा की पवित्रता हर हाल में बनी रहनी चाहिए. साथ ही पाकिस्तान से आने वाले खिलाड़ियों प…और पढ़ेंआईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा.हाइलाइट्समौलाना रजा बोले- कावड़ यात्रा आस्था का त्यौहार.मुसलमान को अपनी पहचान नहीं छुपाना चाहिए. पाकिस्तान के खिलाड़ियों के आने का किया विरोध.बरेली: बरेली से आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने news18 से खास बातचीत की. उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर कई सवाल खड़े किए. वहीं मौलाना ने मुसलमान से अपनी पहचान ना छुपाने की भी अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी आदेश तो ठीक है. मगर, जिलों में स्थानीय पुलिस अपनी मनमानी कर रही है और पुलिस की मनमानी पर रोक लगाई जाए.

मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि कावड़ यात्रा आस्था का त्यौहार है और कांवड़ यात्रा की पवित्रता हर हाल में बनी रहनी चाहिए. किसी भी मुसलमान को अपनी पहचान नहीं छुपाना चाहिए. मगर, कुछ लोग नफरत का माहौल बनाकर जहर घोलने का काम कर रहे हैं. मौलाना ने यह भी कहा है कि मुसलमान जिस दिन हैसियत में होगा उस दिन ना तो उसकी पेंट उतरी जाएगी और ना ही कोई उसे पहचान पूछेगा.

वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा पहचान छिपाने पर 2 लाख रुपया जुर्माना के आदेश पर मौलाना ने समर्थन किया है. मौलाना ने कहा कि किसी भी हिंदू या मुसलमान को अपनी पहचान छुपाने की जरूरत नहीं है. अगर दुकानदार मुसलमान है तो वह गर्व से कहे कि वह मुसलमान है और हिंदुस्तानी है. उत्तराखंड सरकार द्वारा पहचान छुपाने पर जो 2 लाख रुपया जुर्माना का आदेश पारित किया गया है वह बिल्कुल सही और सटीक फैसला है.

दूसरी ओर, बिहार के राजगढ़ में अगले महीने होने वाले हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के आने का विरोध करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि खेल दोस्ती में होता है, अच्छे संबंधों में होता है, लेकिन जिस मुल्क से दुश्मनी है. जो मुल्क हमारा दुश्मन है, वहां के खिलाड़ियों को नहीं बुलाया जाना चाहिए. इसका हिंदुस्तान का मुसलमान खुलकर विरोध करेगा.Location :Bareilly,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshजिस दिन मुसलमान हैसियत में होगा… उसकी पैंट…, ये क्या बोल गए मौलाना रजा

Source link