खुशी-खुशी ताजमहल पहुंची विदेशी युवती, खूबसूरती देख कर दी उल्टी, बोली- ‘इतना गंदा…’

admin

authorimg

Last Updated:July 05, 2025, 00:00 ISTAgra Latest News: यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक विदेशी युवती ताजमहल देखने के लिए पहुंचती है. खूबसूरती देख वह काफी तारीफ करती है, लेकिन जब वह मकबरे से बाहर झांकती है तो उल्टी …और पढ़ेंविदेशी महिला पर्यटक ने ताजमहल का वीडियो किया वायरल. आगरा. मोहब्बत की निशानी कहा जाने वाला ताजमहल की सुंदरता पर एक बार फिर से गंदगी का धब्बा लग गया है. जी हां, विदेश से भारत घूमने आई एक विदेशी महिला पर्यटक ने वीडियो बनाकर कई सवाल उठाए है. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो हर तरफ हड़कंप मच गया. विदेशी युवती जैसे ही ताजमहल पहुंची, और मकबरे के बाहर झांकी तो उल्टी करने लगी और बोली इतना गंदा. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

यह वीडियो विदेशी महिला पर्यटक लिसिप्रिया ने बनाया है, जिसमें वह ताजमहल परिसर के साथ ही ताजमहल के बराबर से बहती यमुना नदी किनारे दशहरा घाट पर पहुंचती है, और वहां पर गंदगी को देख वह ताजमहल की खूबसूरती के साथ उसके बराबर से लगे गंदगी के अंबार के बारे में बताती हुई दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं बताते समय गंदगी को देख इस महिला पर्यटक को उल्टी भी आई. यह वीडियो कब का है, इसकी अभी तक पुष्टी नहीं हो सकी है.

बहती नालियां जाकर मिलती यमुना से
ताजमहल के बराबर से बहती यमुना नदी में बहती हुई नालिया और नाले जाकर मिलते है. जिसके चलते यमुना आसपास और ताजमहल के पीछे गंदगी दिखाई देती है. पर्यटक लुसिप्रिया भी वीडियो के जरिए दिखा रही है कि इस नदी के गंदगी कैसे लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि इस तरह की वीडियो एक विदेशी महिला पर्यटक के द्वारा बनाकर वायरल करने से यह साफ जाहिर होता है कि ताजमहल की खूबसूरती के साथ विदेशी पर्यटक ताजमहल के पीछे यमुना नदी किनारे की गंदगी को अपने कैमरे में कैद करते हैं.

इससे पहले भी विदेशी पर्यटक ने गंदगी देख खिंचवाई थी फोटोऐसा पहली बार नहीं है कि किसी विदेशी पर्यटक ने ताजमहल के पीछे गंदगी देख वीडियो बनाया हो. इससे पहले पर्यटक ऐसी गंदगी को देख अपने कैमरे में कैद करते हुए देखे गए है.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Agra,Agra,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshताजमहल पहुंची विदेशी युवती, खूबसूरती देख कर दी उल्टी, बोली- ‘इतना गंदा…’

Source link