Rain: बरसात का मौसम सुहाना होता है, लेकिन अगर आप इस दौरान भीग जाते हैं, तो सर्दी-जुकाम और सेहत से जुड़ी दूसरी परेशानियों का खतरा बढ़ जाता है. बारिश में भीगने के बाद शरीर की ठंडक और नमी बीमारियों को दावक दे सकती है। इसलिए, घर पहुंचते ही कुछ जरूरी कदम उठाकर आप खुद को हेल्दी रख सकते हैं। आइए जानते हैं वो 5 जरूरी काम जो आपको तुरंत करने चाहिए.
1. गीले कपड़े तुरंत बदलेंसबसे पहले गीले कपड़ों को उतारकर सूखे और गर्म कपड़े पहनें. गीले कपड़े शरीर की गर्मी को सोख लेते हैं, जिससे ठंड लगने और सर्दी-जुकाम होने का खतरा बढ़ता है. सूखे कपड़े पहनने के बाद शरीर को तौलिए से अच्छी तरह पोंछ लें और अगर जरूरी हो तो हेयर ड्रायर से बाल सुखाएं.
2. गर्म पानी से नहाएंघर पहुंचते ही गुनगुने पानी से नहाना फायदेमंद होता है. ये शरीर को गर्म करता है और त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया या कीटाणुओं को हटाने में मदद करता है. अगर नहाना मुमकिन न हो, तो कम से कम पैरों को गर्म पानी में डुबोकर गर्माहट लें.
3. हॉट ड्रिंक पिएंसर्दी-जुकाम से बचने के लिए गर्म चाय, अदरक की चाय, हल्दी वाला दूध या गर्म पानी पीना चाहिए. अदरक और तुलसी की चाय इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती है. ये शरीर को अंदर से गर्म रखता है और गले की खराश को भी कम करता है.
4. इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड्स खाएंबारिश में भीगने के बाद शरीर को पोषण की जरूरत होती है. विटामिन सी से भरपूर फल जैसे संतरा, नींबू या मौसमी खाएं. गर्म सूप, खिचड़ी या दलिया भी शरीर को गर्मी और एनर्जी देता है. शहद और अदरक का मिश्रण भी इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर है.
5. पर्याप्त आराम करेंशरीर को थकान और ठंड से उबरने के लिए आराम जरूरी है. गर्म कपड़े पहनकर कुछ देर रजाई या कंबल में लेटें. नींद और आराम से बॉडी की इम्यूनिटी मजबूत होती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
SC seeks Election Commission’s reply to pleas against SIR in Tamil Nadu and West Bengal
“Individuals who are dead are excluded by virtue of their demise. With respect to cases of permanent shifting,…

