Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने कहा है कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद टीम देश में खुशियां लाने के हम पूरी तरह से अड़े रहेंगे. पंत ने 20 जून से हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया. पंत अहमदाबाद में हुए हादसे को लेकर भावुक भी नजर आए. उन्होंने कहा कि पूरे भारत को इस हादसे ने गहरा दुख पहुंचाया है.
275 लोगों की चली गई जान
बता दें कि 13 जून को एयर इंडिया के हादसे से अब तक उबर नहीं पाया है. अहमदाबाद से लंडन जा रही फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 275 लोगों की जान चली गई थी. इसमें यात्री, चालक दल और फ्लाइट कैप्टन शामिल थे. हेडिंग्ले टेस्ट से पहले पंत ने दुर्घटना से हुए भावनात्मक नुकसान को स्वीकार किया और कहा कि टीम मैदान पर मजबूत प्रदर्शन के माध्यम से देश का मनोबल बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाना चाहती है.
‘हम देश के लिए…’
पंत ने कहा, ‘देखिए, विमान में जो कुछ हुआ, मुझे लगता है कि उससे पूरा भारत दुखी और निराश है. साथ ही हमारी तरफ से एकमात्र बात यह है कि हम उनसे इस बात पर अड़े रहेंगे कि हम भारत को फिर से कैसे खुश कर सकते हैं. जाहिर है, दुर्घटना में जो कुछ हुआ, उसके कारण भावनाएं बहुत अधिक होंगी. लेकिन साथ ही, हम देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.’
नंबर-5 पर उतरेंगे पंत
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंत ने पहले टेस्ट के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाजी क्रम की भी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि पंत खुद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे. बता दें कि यह सीरीज भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत है. ऐसे में टीम जीत के साथ शुरुआत करने के लिए उत्सुक होगी और मुश्किल परिस्थितियों से निपटते हुए देश को मुस्कुराने की वजह देगी.
Delhi court refuses to take cognisance of ED chargesheet against Gandhis in National Herald case
A Delhi court on Tuesday declined to take cognisance of the Enforcement Directorate’s (ED) money laundering charges against…

