IPL 2025 का अंत रोमांचक अंदाज में हुआ. आईपीएल को नया चैंपियन ही नहीं मिला बल्कि कुछ नए युवा प्लेयर्स भी मिले जिन्हें भारत का भविष्य माना जा रहा था. सबसे ज्यादा सुर्खियां महज 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बटोरी. वैभव ने रिकॉर्डतोड़ पारियों को अंजाम दिया जिसमें वह सबसे तेज आईपीएल शतक बनाने वाले भारतीय भी बने. वैभव के अलावा भी कई युवा प्लेयर्स ने अपनी पारियों से सभी का ध्यान खींचा, लेकिन पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को आईपीएल में बड़ी-बड़ी पारियां रास नहीं आईं. उन्होंने युवाओं को भविष्य के लिए बड़ी नसीहत दे दी है.
क्या बोले योगराज सिंह?
योगराज सिंह ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बातचीत में टेस्ट क्रिकेट को मान्यता दी. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर टी20 क्रिकेट पर फोकस करने वाले युवा प्लेयर्स को नसीहत दी. योगराज ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट है. क्या आप पांच दिन टिक सकते हैं? यही असली परीक्षा है. 50 ओवर ठीक है, 20 ओवर ठीक है. मैं इन प्रारूपों के हिसाब से नहीं चलता. लेकिन चूंकि ये हैं, इसलिए आपको तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए पर्याप्त रूप से फिट होना चाहिए.’
फिटनेस पर उठाए सवाल
योगराज सिंह ने आगे कहा, ‘आप संघर्ष क्यों करते हैं? क्योंकि आप केवल टी20, आईपीएल और 50 ओवरों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. आज तो 50 ओवर भी नहीं खेल सकते हम लोग, हम ऐसे ही हैं. सभी कोच और सभी प्रशासक एयर कंडीशनिंग में बैठकर काम करना चाहते हैं. यहां, मैं 48 डिग्री सेल्सियस से नीचे हूं और युवराज सिंह जैसे और भी शानदार क्रिकेटर तैयार करने का जुनून रखता हूं.’
ये भी पढे़ं… सहम गए धवन-रहाणे… प्लेन क्रैश की खबर से ‘दहला’ क्रिकेट जगत, दिग्गजों ने लिखा ये पोस्ट
विराट-रोहित का युग खत्म
विराट कोहली और रोहित शर्मा का युग टेस्ट क्रिकेट में खत्म हो चुका है. कोहली मॉडर्न क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे. विराट का रिटायरमेंट सवालों के घेरे में रहा. योगराज सिंह ने भी कहा कि उन्हें अभी और खेलना चाहिए थे. कोहली ने बिना 10 हजार रन पूरे किए ही टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले ली. अब एक युवा टीम इंग्लैंड दौरे पर है देखना दिलचस्प होगा कि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
aaj ka Mesh rashifal 20 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल 20 दिसंबर 2025
Last Updated:December 20, 2025, 00:27 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 20 December 2025 : आज हेमंत ऋतु का मास…

