Shubman Gill New MRF Bat: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फोटोशूट हो रहा है. BCCI ने नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के फोटोशूट की कुछ फोटोज भी शेयर की, जिसमें वह अपने नए MRF बैट के साथ नजर आए. इन फोटोज में फैंस को कुछ ऐसा दिख गया, जिसे लेकर वह ट्रोल हो गए. बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. टीम सीरीज शुरू होने से पहल एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेलेगी.
इस बात पर मचा बवाल
भारत का यह इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के लिए एक नए दौर की शुरुआत तो है ही, साथ ही गिल के क्रिकेट करियर में भी एक नए चैप्टर की शुरुआत है. रोहित के टेस्ट से संन्यास के बाद उन्हें नया कप्तान बनाया गया है. उम्मीद है वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे. दरअसल, सीरीज की शुरुआत से पहले गिल का MRF बैट स्टिकर चर्चा का विषय बना, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लेटेस्ट फोटोशूट में देखा गया कि उनके बल्ले पर MRF जीनियस के साथ-साथ ‘Prince’ भी लिखा हुआ है. इसी को लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
— BCCI (@BCCI) June 11, 2025
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को फैंस ने ‘किंग’ का टैग दिया, ऐसे ही गिल को फैंस ‘प्रिंस’ कहते हैं. हालांकि, गिल के बल्ले पर ‘प्रिंस’ लिखा देख फैंस के एक वर्ग को पसंद नहीं आया, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. एक यूजर ने तो लिखा दिया, ‘शुभमन गिल, आपको प्रिंस किसने कहा? तथाकथित ‘इंडियन क्रिकेट टीम के प्रिंस’ जिनका SENA रिकॉर्ड खराब है. टेस्ट औसत 35 से कम है और अपने इंटरनेशनल करियर के 5 साल बाद भी सभी फॉर्मेट में कोई विदेशी शतक नहीं है.’
— Niik (@Niiki099) June 11, 2025
— Cricket Lover // ICT Fan Account (@CricCrazyV) June 11, 2025
सचिन-विराट का दिया उदाहरण
फैंस ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर ने कभी भी अपने बैट स्टिकर पर ‘गॉड’ नहीं लिखा. वहीं, विराट कोहली ने अपने बैट स्टिकर पर कभी ‘किंग’ लिखा. बता दें कि सचिन तेंदुलकर को फैंस ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ कहते हैं, जबकि विराट कोहली को ‘किंग’ कहते हैं. हालांकि, जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है कि यह गिल का फैसला था या एमआरएफ का कि बैट स्टिकर में जीनियस के साथ प्रिंस का इस्तेमाल किया जाए.
Gout cases rising sharply in people aged 15 to 39, global study finds
NEWYou can now listen to Fox News articles! Cases of gout are rising in younger individuals, according to…

