IND vs ENG Probable Playing-11: भारत और इंग्लैंड के बीच हाई-प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना जा रहा है. 5 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है. नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड पहुंचकर तैयारियों में जुट चुकी है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में गौतम गंभीर के ओपनिंग जोड़ीदार रहे रॉबिन उथप्पा ने सीरीज के पहले टेस्ट के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग-11 बताई है.
टॉप-6 में चुने ये नाम
उथप्पा ने टॉप चार खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुना, इसके बाद नंबर 3 और नंबर 4 पर क्रमशः साई सुदर्शन और शुभमन गिल को रखा. नंबर 5 पर इस पूर्व क्रिकेटर ने 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर को चुना, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में दोहरा शतक लगाकर अपनी जबरदस्त फॉर्म का परिचय भी दिया. विकटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उथप्पा ने अपनी प्लेइंग-11 में नंबर 6 पर रखा.
‘KL का ओपनिंग करना भारत के लिए फायदेमंद’
उथप्पा ने कहा, ‘मेरे लिए, मैं टॉप पर ही मजबूत शुरुआत करना चाहता हूं, और मैं चाहूंगा कि केएल राहुल वहां ओपनिंग करें. जिस तरह की सफलता उन्होंने वहां हासिल की है, जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की है और जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड में पहले में बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए भारत के लिए उन्हें ओपनिंग के लिए लाना अच्छा रहेगा.’
पहले ही मैच में होगा इस स्टार का डेब्यू!
उनकी चुनी टीम के मुताबिक 23 साल के साई सुदर्शन इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी चुनी प्लेइंग-11 में नंबर-3 पर रखा. इस युवा बल्लेबाज को लेकर उथप्पा ने कहा, ‘नंबर 3 पर मैं साई सुदर्शन जैसे किसी खिलाड़ी को देखना पसंद करूंगा, क्योंकि वह तकनीकी रूप से कितने सही हैं, और उनमें जो क्षमता है, हम महसूस करते हैं और मानते हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में कुछ हासिल कर सकते हैं. नंबर 4, निश्चित रूप से शुभमन गिल. मेरा नंबर 5 करुण नायर होगा, क्योंकि आपको वहां थोड़ा अनुभव चाहिए. नंबर 6 – ऋषभ पंत, मुझे वह नंबर 6 पर पसंद है. मुझे लगता है कि यह उनकी पसंदीदा जगह है.’
प्लेइंग-11 में ये दो ऑलराउंडर्स
रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार रेड्डी को शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में चुनूंगा और रवींद्र जडेजा को कुलदीप यादव की जगह एकमात्र स्पिनर के रूप में. उन्होंने कहा, ‘नंबर 7 पर, मैं नीतीश कुमार रेड्डी को रखूंगा, क्योंकि वह एक उचित तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है. आपका चौथा तेज गेंदबाजी विकल्प. फिर मैं जडेजा को रखूंगा. उन्होंने रन बनाए हैं और इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में भी रन बनाए हैं. इसलिए मैं उन्हें नंबर 8 पर रखूंगा.’
कुलदीप यादव को नहीं दी जगह
रॉबिन उथप्पा की प्लेइंग-11 में तीन मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज हैं. हालांकि, कुलदीप यादव को बाहर कर उन्होंने सबको चौंकाया, क्योंकि कई दिग्गजों ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का एक्स-फैक्टर माना है. उनके टेस्ट करियर पर नजर डालें तो कुलदीप यादव ने भारत के लिए सिर्फ 13 टेस्ट मैच खेले हैं और 56 विकेट लिए हैं.
पहले टेस्ट के लिए रॉबिन उथप्पा की चुनी गई भारतीय प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
Gout cases rising sharply in people aged 15 to 39, global study finds
NEWYou can now listen to Fox News articles! Cases of gout are rising in younger individuals, according to…

