Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए मंच सज चुका है. 20 जून से भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना इंग्लैंड को टक्कर देने उतरेगी. विराट के संन्यास के चर्चे और भी तेज हो गए हैं जब पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उनके रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दे दिया. विराट कोहली और रवि शास्त्री ने मिलकर भारतीय टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धियां हासिल की. कोहली का अचानक टेस्ट रिटायरमेंट सवालों के घेरे में रहा और रवि शास्त्री ने इसपर खुलकर बात की.
एक हफ्ते में दो संन्यास
टीम इंडिया में दिग्गजों के संन्यास की होड़ ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही लग चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच रोहित शर्मा ने बीच में कप्तान होते हुए खुद को ड्रॉप कर दिया जिसके बाद उनके रिटायरमेंट के चर्चे तेज हो गए थे. वहीं, अश्विन ने बीच सीरीज में टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले ली और सभी को हैरान कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हफ्तेभर के अंदर महज एक इंस्टाग्राम पोस्ट से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. जिसके बाद टीम इंडिया में फूट का शोर और भी तेज हो गया.
रिटायरमेंट पर क्या बोले शास्त्री
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘विराट ने टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा की है, जो दुखद है, आप जानते हैं क्योंकि वह एक महान खिलाड़ी हैं. जब आप विदाई लेते हैं, तभी लोगों को सही मायने में पता चलता है कि आप कितने बड़े खिलाड़ी थे. आँकड़े न्याय नहीं करते, यह उनके खुद को पेश करने के तरीके के बारे में है.’
ये भी पढे़ं… WTC Final: सचिन का महारिकॉर्ड चकनाचूर… कहीं कोहली से न छिन जाए ताज, संन्यास के बाद रेस से बाहर
कप्तान होते विराट अगर…
शास्त्री ने विदेशी पिचों पर विराट के टैलेंट को सराहा और कहा, ‘खासकर टेस्ट मैच क्रिकेट के राजदूत के रूप में, खासकर विदेशों में खुद को जिस अंदाज में पेश किया शानदार था. जिस तरह से उन्होंने लॉर्ड्स में खेला और उनकी टीम ने चीजों को कैसे बदला यह अवास्तविक था. मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा था. मुझे दुख है कि वह जिस तरह से चले गए अचानक. मुझे लगता है कि इसे बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था, शायद अधिक संचार के साथ. अगर मेरा इससे कोई लेना-देना होता, तो मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बाद सीधे कप्तान बना देता.’
Gout cases rising sharply in people aged 15 to 39, global study finds
NEWYou can now listen to Fox News articles! Cases of gout are rising in younger individuals, according to…

