Team India Squad for England Tour: आईपीएल 2025 अंतिम हफ्ते की दहलीज पर खड़ा हुआ है. प्लेऑफ से पहले चर्चे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के हैं. BCCI ने शनिवार को इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई. स्क्वाड में कई युवा प्लेयर्स को मौका मिला है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद एक युवा टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. सबसे बड़ा सवाल है कि इन दोनों की जगह कौन भरेगा. आईपीएल का एक ‘शेर’ नया हिटमैन बनने के लिए तैयार है.
आईपीएल के बीच मिल गई खुशखबरी
आईपीएल 2025 में रनों का अंबार लगाने वाले साई सुदर्शन को टूर्नामेंट के बीच ही गुड न्यूज मिल गई है. सुदर्शन आईपीएल में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हैं, ऐसे में सवाल है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा. इस पर साई सुदर्शन का मानना है कि वह हर पोजीशन के लिए तैयार हैं, उन्हें जहां भी बल्लेबाजी करने को बोला जाएगा, उसके लिए वह मानसिक तौर पर तैयार रहेंगे.
क्या बोले सुदर्शन?
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार सुदर्शन ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से बहुत अच्छा एहसास है. ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत खास लगता है और अविश्वसनीय भी. कोई भी क्रिकेटर, कोई भी युवा क्रिकेटर जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है, देश के लिए खेलना चाहता है. सभी का टारगेट हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना होता है. इसलिए मैं इसके लिए बहुत खुश हूं.’
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: कप्तानी का सस्पेंस खत्म… अब ओपनिंग की उलझी गुत्थी, रोहित की पोजीशन के लिए 4 दावेदारों के बीच जंग
बैटिंग पोजीशन पर क्या है रिएक्शन?
उन्होंने आगे कहा, ‘सर, मुझे लगता है कि देश के लिए खेलना ही एक क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ा सम्मान है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं यह चुनने की स्थिति में हूं कि मैं कहां खेलना चाहता हूं. कोच मुझे जहां भी खेलने के लिए कहेंगे, मुझे लगता है कि मैं मानसिक रूप से और जाहिर तौर पर कुशलता से अवसर के लिए तैयार रहूंगा.’
48,563 MBBS and 29,080 PG seats added in six years: Centre in Rajya Sabha
NEW DELHI: There is an increase of 48,563 MBBS seats and 29,080 PG seats in the country from…

