IPL 2025 Controversy: दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2025 के बाकी मैचों के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. टीम ने उन्हें ओपनर बल्लेबाज फ्रेजर मैकगर्क की जगह चुना है. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल सस्पेंड होने पर कुछ विदेशी अपने देश लौट गए थे. उसके बाद वह कुछ न कुछ कारणों से लौटना नहीं चाह रहे हैं. उनमें एक मैकगर्क भी हैं. ऐसे में दिल्ली को रिप्लेसमेंट का ऐलान करना पड़ गया.
एनओसी पर फंसा पेंच
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मुस्तफिजुर के चुने जाने के कुछ देर बाद ही एक नया विवाद शुरू हो गया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन्हें एनओसी नहीं दी है. बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि मुस्तफिजुर को कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश टीम के साथ यूएई जाना था. बांग्लादेश इस महीने के अंत में यूएई के खिलाफ दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए यूएई का दौरा करने वाला है.
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट में महारिकॉर्ड बना देगा इंग्लैंड का नंबर-1 बल्लेबाज! इतिहास रचने से 28 रन दूर
बांग्लादेश बोर्ड को नहीं मिली सूचना
ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, ”मुस्तफिजुर को कार्यक्रम के अनुसार टीम के साथ यूएई जाना है. हमें आईपीएल अधिकारियों से कोई संवाद नहीं मिला है. मुझे मुस्तफिजुर से भी ऐसी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.” यूएई में बांग्लादेशी टीम को 17 और 19 मई को दो मैच खेलने हैं. उसके बाद टीम पाकिस्तान में पांच मैच के लिए जाएगी. ये मुकाबले 25, 27 और 30 मई के साथ-साथ 1 और 3 जून को होंगे. इसी बीच मुस्तिफिजुर ने यूएई जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके सबको हैरान कर दिया.
Heading to UAE to play against them. Keep me in your prayers. pic.twitter.com/dI7DHTfj73
— Mustafizur Rahman (@Mustafiz90) May 14, 2025
ये भी पढ़ें: विराट नॉर्मल क्रिकेटर नहीं…संन्यास पर पूर्व अंग्रेज कप्तान का चौंकाने वाला बयान, खुद को बताया कोहली का जबरा फैन
दिल्ली के लिए खेल चुके हैं मुस्तफिजुर
आईपीएल इन दो सीरीज के साथ टकराएगा. दिल्ली को 18, 21 और 24 मई को अपने अंतिम तीन लीग मैच खेलने हैं. इसके बाद अगर टीम प्लेऑफ की क्वालीफाई करती है तो आगे के मैच होंगे. मुस्तफिजुर 2016 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. वह इससे पहले 2022 और 2023 सीजन में दिल्ली के लिए खेले थे. 2022 में उन्होंने आठ मैचों में आठ विकेट लिए थे. अगले सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो मैच खेले. अपने आईपीएल करियर में 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 7.84 की इकॉनमी रेट से 38 मैचों में 38 विकेट लिए हैं.
Source link
Maharashtra CM defends Dy CM Shinde as allegations surface over his involvement in drug racket
He said that this racket and factory of MD drugs had been in operation for a long time,…

