Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. उनके रिटायरमेंट के बाद लगातार पूर्व खिलाड़ियों के बयान आ रहे हैं. इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला क्यों किया. सभी अनुमान लगा रहे हैं और बीसीसीआई भी इस पर अभी तक खामोश है. इंग्लैंड टेस्ट दौरे के लिए निर्धारित चयन बैठक से कुछ दिन पहले हुई इस घोषणा ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है.
कोहली को नहीं मिला चयन समिति का साथ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने माना कि कोहली के पास 20 जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड सीरीज के लिए अपनी योजनाएं बरकरार थीं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से आकर रणजी ट्रॉफी में भी पसना बहाया था. कैफ को लगता है कि विराट को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति का साथ नहीं मिला और हालिया दौर के फॉर्म के कारण प्लेइंग-11 में उनके जगह पर सवाल उठ खड़े हो गए.
कैफ ने किया दावा
कैफ ने कहा, ”मुझे लगता है कि वह इस प्रारूप में जारी रखना चाहते थे. बीसीसीआई के साथ कुछ आंतरिक बातचीत हुई होगी, चयनकर्ताओं ने शायद पिछले 5-6 वर्षों में उनके फॉर्म का हवाला दिया होगा और उन्हें बताया होगा कि टीम में उनकी जगह अब नहीं रह सकती है. हमें कभी पता नहीं चलेगा कि क्या हुआ. पर्दे के पीछे वास्तव में क्या हुआ, इसका अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है. लेकिन अंतिम समय के फैसले को देखते हुए रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद मुझे निश्चित रूप से लगता है कि वह आगामी टेस्ट में वापसी करना चाहते थे. पिछले कुछ हफ्तों के घटनाक्रम शायद उन्हें बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से वह समर्थन नहीं मिला जो उन्होंने सोचा था कि उन्हें मिलेगा.”
ये भी पढ़ें: 10000 रन के लालच में नहीं फंसे ये 3 महान खिलाड़ी, डंके की चोट पर कर दिया संन्यास का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया में क्या गलती हुई?
कैफ को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में कोहली का गैर-परंपरागत रवैया इस बात का स्पष्ट संकेत था कि उन्होंने इस प्रारूप को अलविदा कह दिया है. उन्होंने आगे कहा, ”बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वह रन बनाने की जल्दी में दिखे. आपको टेस्ट क्रिकेट में घंटों क्रीज पर टिके रहना होता है और कड़ी मेहनत करनी होती है. उन्होंने अतीत में ऐसा किया है, लेकिन ड्राइव करने की कोशिश करते समय गेंद के लगातार उनसे दूर जाने के कारण मुझे लगा कि उनका धैर्य थोड़ा कम हो गया था.”
ये भी पढ़ें: नंबर-4 का दावेदार कौन? विराट कोहली की जगह खेलने को तैयार ये 5 स्टार, गेंदबाजों की आएगी शामत
‘पहले उनमें अलग स्तर का धैर्य दिखता था’
कैफ ने आगे कहा, ”शायद वह सोच रहे थे कि मैं अपने करियर के अंतिम चरण में हूं. पहले उनमें अलग स्तर का धैर्य दिखता था. वह गेंदों को छोड़ते थे. अपना समय लेते थे, गेंदबाजों को थकाते थे और फिर उन पर हावी होते थे, लेकिन मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करते नहीं देखा. स्लिप में आउट होने का वह एक तरीका शायद दिखाता है कि वह घंटों क्रीज पर बिताने के लिए तैयार नहीं थे.”
Maharashtra CM defends Dy CM Shinde as allegations surface over his involvement in drug racket
He said that this racket and factory of MD drugs had been in operation for a long time,…

