Chennai Super kings vs Rajasthan Royals IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट शनिवार (17 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच मुकाबले के साथ फिर से शुरू होगा. नए शेड्यूल के अनुसार, कुल 17 मैच छह स्थानों पर खेले जाएंगे और आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को होगा. प्लेऑफ मैचों के स्थानों का खुलासा बाद में किया जाएगा.
चेन्नई के फैंस को झटका
क्वालीफायर 1 मुकाबला 29 मई होगा. एलिमिनेटर मैच 30 मई, क्वालीफायर 2 मैच 1 जून और फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा. नए शेड्यूल में दो डबल हेडर भी है. दोनों डबल हेडर रविवार को ही खेले जाएंगे. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के सीजन में अभी दो मैच बाकी हैं. 20 मई को टीम राजस्थान रॉयल्स और 25 मई को गुजरात टाइटंस से खेलेगी. नए शेड्यूल ने चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका दे दिया है. टीम का एक मैच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना था, लेकिन अब वहां कोई मुकाबला नहीं होगा. ऐसे में चेन्नई के फैंस अपनी टीम को अपने होमग्राउंड पर इस सीजन में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे.
चेन्नई का दिल्ली में मैच
चेन्नई सीजन में अपना आखिरी घरेलू मैच 20 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. उसका मुकाबला राजस्थान से होगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई की टीम दो साल बाद दिल्ली में खेलने उतरेगी. वह पिछली बार 20 मई 2023 को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली थी. अब ठीक दो साल बाद 20 मई 2025 को पांच बार की चैंपियन टीम यहां खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: BCCI ने रोका फिर भी नहीं माने विराट, टेस्ट को कोहली ने क्यों कहा अलविदा? हो गया बड़ा खुलासा
दिल्ली में फिर कप्तानी करेंगे धोनी
चेन्नई की टीम जब पिछली बार दिल्ली में खेली थी तो महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे. अब दो साल बाद वह फिर से इस मैदान पर उतरेंगे और कप्तानी ही करेंगे. आईपीएल 2024 में चेन्नई का मैच दिल्ली में शेड्यूल नहीं था. पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान बने थे. इस बार भी उनके हाथों में ही कमान थी, लेकिन वह चोट के कारण बाहर हो गए. उनके स्थान पर धोनी ने कमान संभाली. अब दिल्ली में उनके फैंस फिर से अरुण जेटली स्टेडियम में देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें: भारत के पूर्व कोच ने विराट को बताया ‘ऑस्ट्रेलियाई’, सौरव गांगुली और धोनी का नाम लेकर मचाई सनसनी
फिर से होगा पंजाब-दिल्ली का मैच
चेन्नई के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स जैसी टीमों को अपने शेष घरेलू मैच अपने निर्धारित घरेलू मैदानों पर खेलने का मौका नहीं मिलेगा. दिल्ली में चेन्नई के अलावा 25 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का भी मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच जो 8 मई को धर्मशाला में पहली पारी के दौरान बीच में ही रद्द कर दिया गया था, वह अब 24 मई को जयपुर में फिर से खेला जाएगा.
President Murmu Rejects Mercy Plea in 2012 Toddler Rape-Murder Case
New Delhi: President Droupadi Murmu has rejected the mercy petition of a man convicted of kidnapping, raping and…

