IPL new schedule 2025 know when season 18 resume venue may be released today final not in Kolkata Ahmedabad front runner | New IPL Schedule 2025: खत्म होगा फैंस का इंतजार…आने वाला है आईपीएल का नया शेड्यूल, कोलकाता में नहीं होगा फाइनल?

admin

IPL new schedule 2025 know when season 18 resume venue may be released today final not in Kolkata Ahmedabad front runner | New IPL Schedule 2025: खत्म होगा फैंस का इंतजार...आने वाला है आईपीएल का नया शेड्यूल, कोलकाता में नहीं होगा फाइनल?



IPL New Schedule 2025: आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण सस्पेंड किए गए सीजन को फिर से शुरू करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) तेजी से काम कर रहा है. दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद बीसीसीआई नए शेड्यूल को जारी करने वाला है. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार (12 मई) को सीजन के बाकी मैचों के लिए नया कार्यक्रम जारी हो जाएगा.
16 मई को होगा रीस्टार्ट
पाकिस्तान द्वारा 8 मई को भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने और कई ड्रोन और मिसाइल हमले करने के बाद बीसीसीआई अधिकारियों को आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. मौजूदा घटनाक्रमों के अनुसार, इस लीग के 16 मई से फिर से शुरू होने की उम्मीद है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि बोर्ड फ्रेंचाइजी मालिकों, प्रसारकों, प्रायोजकों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ लगातार संपर्क में है.
लखनऊ-आरसीबी मैच से होगी शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के साथ शुरू होगा. यह भी बताया गया कि टूर्नामेंट दिल्ली और धर्मशाला को छोड़कर कई स्थानों पर खेला जा सकता है.सबसे अधिक संभावना है कि मैच चार स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे. दिल्ली और धर्मशाला को इस सीजन में अब मेजबानी करने का मौका नहीं मिलेगा. इन स्थानों से सभी उपकरण पहले ही हटा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: स्पेशल रिकॉर्ड: 2 देशों के लिए खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर, इनमें 3 तो पाकिस्तान के लिए भी उतरे
कोलकाता में क्यों नहीं होगा फाइनल?
रिपोर्ट के मुताबिक, क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा सकते हैं. कोलकाता में पहले से तय फाइनल अब अहमदाबाद में हो सकता है. दरअसल, कोलकाता में आने वाले समय में भारी बारिश का अनुमान है और इस कारण बोर्ड कोई जोखिम नहीं उठाया जा रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 आईपीएल का फाइनल भी हुआ था. उसी स्टेडियम में बोर्ड अब फिर से खिताबी मुकाबले को कराना चाह रहा है. फाइनल मैच 1 जून को हो सकता है.
ये भी पढ़ें: बीसीसीआई में टेस्ट रिटायरमेंट विवाद! रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर हो गया बड़ा खुलासा
विदेशी खिलाड़ियों को सूचित करने के निर्देश
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी टीमों को मंगलवार तक अपने-अपने स्थानों पर रिपोर्ट करने के लिए कहा है. प्लेयर्स इकट्ठा होने पर शुक्रवार तक आईपीएल का आगाज फिर से हो सकता है. बीसीसीआई ने फ्रैंचाइजी को अपने विदेशी खिलाड़ियों को उनकी यात्रा योजनाओं के बारे में सूचित करने के लिए भी कहा है.



Source link