Swastik chikara RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों को हराने के बाद पहला स्थान हासिल किया है. उसने इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स को दो बार हराया. इसके अलावा मुंबई इंडियंस को भी उसके होमग्राउंड में जाकर शिकस्त दी. टीम के हौसले बुलंद हैं और फैंस पहली बार ट्रॉफी जीतने के सपने देखने लगे हैं. आरसीबी ने 11 में से 8 मैच जीते हैं और उसके 16 अंक हैं.
इस खिलाड़ी को मौके का इंतजार
आरसीबी के लिए इस सीजन मे दिग्गज विराट कोहली से लेकर देवदत्त पडिक्कल, कप्तान रजत पाटीदार, क्रुणाल पांड्या और जितेश शर्मा ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया है. विदेशी खिलाड़ियों में फिलिप साल्ट, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड और जैकब बेथेल सुपरहिट रहे हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या और यश दयाल ने अहम मौकों पर गजब बॉलिंग की है. इन सभी स्टार के बीच एक खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा हैं, जिन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है.
आरसीबी ने 30 लाख में खरीदा
इस खिलाड़ी ने एक पारी में 500 रन बनाए थे. उसके बावजूद अब तक आरसीबी की टीम में वह बेंच गर्म कर रहा है. स्वास्तिक को आरसीबी ने आईपीएल ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था. 19 साल का यह प्लेयर बाउंड्री लाइन पर हमेशा खड़ा दिखता है. वह विराट कोहली से लगातार बात करते रहते हैं. स्वास्तिक को कई बार ‘वाटर बॉय’ की भूमिका में देखा गया है. वह साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आए हैं, लेकिन अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं.
ये भी पढ़ें: दोस्ती, प्यार और सगाई के बाद रेप…बुरी तरह फंस गया मुंबई इंडियंस का एक्स-क्रिकेटर, पुलिस ने किया अरेस्ट
स्वास्तिक ने 167 गेंद पर ठोके थे 585 रन
स्वास्तिक ने 14 साल की उम्र में ही धमाकेदार पारी खेलकर तहलका मचा दिया था. उन्होंने एक मैच में 167 गेंद पर 585 रन ठोक दिए थे. इस पारी में स्वास्तिक ने 55 चौके और 52 छक्के मारे थे. दिसंबर 2019 में उन्होंने गोरखपुर की एसीई क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ माही क्रिकेट एकेडमी के लिए यह पारी खेली थी. मुकाबला 40 ओवर का था और स्वास्तिक की टीम ने 704 रन बनाकर मैच को 355 रन से जीत लिया था.
ये भी पढ़ें: आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार किसने बनाई जगह? RCB ने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, डराने वाले हैं मुंबई के आंकड़े
दिल्ली में भी नहीं मिला था मौका
स्वास्तिक आरसीबी से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में थे. वहां भी उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. स्वास्तिक के लिए नीलामी के दौरान विवाद भी हुआ था. दिल्ली का कहना था कि उसने पैडल उठाया था, लेकिन नीलामीकर्ता ने उसे नहीं देखा था. स्वास्तिक आरसीबी में आए और अब तक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
Who Was Peter Greene? 5 Things About the Late ‘Pulp Fiction’ Star – Hollywood Life
Image Credit: WireImage Peter Greene, the prolific character actor best known for playing chilling villains in iconic films…

