Uttar Pradesh

अब गांव का कचड़ा बनेगा कमाई का जरिया! बनेगी सड़क, होगी आमदनी…प्लान तैयार

Last Updated:April 28, 2025, 12:53 ISTMirzapur: मिर्जापुर में अब कूड़ा निस्तारण के लिए हर गांव में आरआरसी सेंटर बनाए जा रहे हैं. इनसे डबल फायदा होगा. एक तो कूड़े का निस्तारण होगा दूसरे आमदनी भी बढ़ेगी. कचड़े का ढेरहाइलाइट्समिर्जापुर में हर गांव में आरआरसी सेंटर बनाए जाएंगे.कचरे से सड़क बनेगी और आमदनी भी होगी.कचरे का सही इस्तेमाल कर राजस्व प्राप्त होगा.मिर्जापुर: अब गांव में निकलने वाला कचरा वेस्ट नहीं होगा और कचरे का पहाड़ भी तैयार नहीं होगा. साथ ही साथ ग्राम पंचायत को कचरे से आमदनी भी होगी. यूपी के मिर्जापुर जिले में कचरे से सड़क बनाई जाएगी. इससे आमदनी तो मिलेगी ही साथ ही कचरे का इस्तेमाल हो सकेगा. प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है. सरकार की ओर से हर गांव में आरआरसी सेंटर बनाया जा रहा है. यहीं पर गांव का कचरा एकत्रित होगा और अलग करने के बाद उपयोग में लाया जाएगा.

रोज निकलता है बेहिसाब कचरामिर्जापुर जिले में हर दिन 46 हजार किलोग्राम कचरा निकलता है. ऐसे में कचरे के निस्तारण के लिए हर गांव में आरआरसी सेंटर बनवाया जा रहा है. सेंटर पर गांव से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग किया जाएगा. अलग करने के बाद सूखे प्लास्टिक को रिसाइकिल किया जाएगा. जिला पंचायत कचरे की बिक्री करने का प्लान बना रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग कचरे को खरीदकर सड़क बनाने में प्रयोग करेगा. इससे राजस्व की प्राप्ति के साथ ही कचरे का ढेर भी नहीं लगेगा. यानी एक तीर से दो शिकार होंगे. कचरे से भी मुक्ति मिलेगी और इससे आमदनी भी बढ़ेगी.

प्लान हुआ तैयारजिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कचरे से सड़क बनाने के लिए प्लान तैयार हुआ है. मिर्जापुर जिले में अधिकांश कचरा निकलता है. ऐसे में अब तक रिसाइकिल नहीं होने से परेशानी होती थी. पीडब्ल्यूडी विभाग से प्लान पर बातचीत हुई है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही कचरे का प्रयोग सड़क बनाने में किया जाएगा. इससे राजस्व की भी प्राप्ति होगी और कचरा बर्बाद नहीं होगा. जल्द ही प्लान मूर्त रूप ले लेगा. इस काम में अब बहुत समय नहीं लगना चाहिए क्योंकि प्लानिंग लेवल पर चीजें काफी आगे बढ़ चुकी हैं. आने वाले समय में कचरे का भी सही इस्तेमाल होगा.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :April 28, 2025, 12:53 ISThomeuttar-pradeshअब गांव का कचड़ा बनेगा कमाई का जरिया! बनेगी सड़क, होगी आमदनी…प्लान तैयार

Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top