Sports

बीच मैदान पर भिड़ गए विराट कोहली और केएल राहुल! Video ने अचानक मचाई सनसनी| Hindi News



DC vs RCB, IPL 2025: भारत के दो स्टार बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. IPL 2025 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) मुकाबले के दौरान मैदान पर विराट कोहली और केएल राहुल के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसका दावा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर किया जा रहा है. यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पारी के दौरान हुई जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे थे.
बीच मैदान पर भिड़ गए विराट कोहली और केएल राहुल!
इस घटना के मौके पर फुटेज देखकर तुरंत पता नहीं चल पाया कि आखिर मामला क्या है, लेकिन भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने बताया कि दोनों भारतीय साथियों के बीच ये तीखी नोकझोंक क्यों हुई. पीयूष चावला के मुताबिक विराट कोहली इस बात से नाखुश थे कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने फील्डिंग सेट करने में काफी समय लगा दिया और उन्होंने केएल राहुल से इसकी शिकायत की. वहीं, केएल राहुल भी विराट कोहली की बातों से नाराज हो गए. दोनों के बीच तनाव साफ देखा जा सकता था. हालांकि, इस घटना में और कुछ नहीं हुआ और दोनों बिना किसी और विवाद के क्रिकेट खेलने लगे.
(@rohitsupreme45) April 27, 2025

 (@StarSportsIndia) April 27, 2025

 (@Radha4565) April 27, 2025

 (@sarcastic_us) April 27, 2025

 (@AyushDw18636185) April 27, 2025

RCB की 6 विकेट से जीत
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 9 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया. क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत दिलाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाते हुए धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.
क्रुणाल पांड्या ने दिल्ली से छीनी जीत
क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रनों की शानदार पारी खेली कर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए भी एक विकेट हासिल किया था. क्रुणाल पांड्या को बल्लेबाजी के दौरान दूसरे छोर पर विराट कोहली का भी अच्छा साथ मिला. विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की. टिम डेविड ने पांच गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाई. क्रुणाल पांड्या को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

फर्म शुभम जायसवाल की, मोबाइल नंबर सपा नेता के भाई का, कफ सिरप तस्करी कांड में बड़ा खुलासा

ऋषभ मणि त्रिपाठी/लखनऊः कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट में शामिल सबसे बड़ी कंपनी का सपा नेता से कनेक्शन सामने…

Scroll to Top