अक्सर हम दांतों की सफाई को हल्के में ले लेते हैं. सुबह जल्दी में बस टूथब्रश घुमा लिया और दिनभर की चाय, कॉफी, खाना दांतों पर रह गया. लेकिन दांतों की सही सफाई ना करने से आपकी सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है. सिर्फ सांसों की बदबू या पीले दांत ही नहीं, दांतों की गंदगी आपके शरीर में कई खतरनाक बीमारियों की एंट्री बन सकती है.
डेंटल हेल्थ का सीधा संबंध दिल, फेफड़ों और यहां तक कि दिमाग की सेहत से भी जुड़ा है. गंदे दांतों और मसूड़ों में जमा बैक्टीरिया खून के जरिए पूरे शरीर में फैल सकता है और बड़ी बीमारियों का कारण बन सकता है. तो आइए जानें कि दांतों की सफाई में लापरवाही बरतने से कौन सी 5 गंभीर बीमारियां आपकी सेहत पर कहर ढा सकती हैं.
1. दिल की बीमारीदांतों में जमा प्लाक और बैक्टीरिया खून के साथ मिलकर दिल की नसों में सूजन पैदा कर सकते हैं, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.
2. डायबिटीजअगर दांतों में संक्रमण बना रहता है तो शरीर में इंसुलिन का प्रभाव घट सकता है, जिससे टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ता है. वहीं, डायबिटिक मरीजों में मसूड़ों की बीमारी और तेजी से फैलती है.
3. सेप्सिस (Sepsis)यह एक जानलेवा स्थिति होती है, जब मुंह में मौजूद बैक्टीरिया खून में पहुंचकर पूरे शरीर में इंफेक्शन फैला देता है. सेप्सिस का इलाज ना हो तो यह अंगों को फेल कर सकता है.
4. सांस की बीमारियांगंदे दांत और मुंह की बदबू का संबंध सांस की बीमारियों जैसे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया से भी होता है. मुंह में मौजूद बैक्टीरिया सांस के जरिए फेफड़ों में पहुंच सकते हैं.
5. प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याएंगर्भवती महिलाओं में दांतों की खराब सेहत प्रीमैच्योर डिलीवरी और कम वजन वाले बच्चे के जन्म से जुड़ी हो सकती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Aishwarya Rai praises unity, touches PM Modi’s feet at Sathya Sai Baba’s 100th birthday
Aishwarya also discussed the long-lasting impact of Sathya Sai Baba’s teachings and the values he propagated on his…

