Health

what is cortisol hormone know why is it important for your health | क्या होता है Cortisol हार्मोन? जानें क्यों बॉडी के लिए है बेहद जरूरी



Cortisol Hormone: कोर्टिसोल हार्मोन बॉडी के लिए बेहद जरूरी हार्मोन होता है. यह एक स्टेरॉयड हार्मोन है, जो एड्रेनल ग्लैंड से प्रोड्यूस होता है. इसे स्ट्रेस हार्मोन भी कहा जा सकता है. यह हार्मोन बॉडी को स्ट्रेस से निपटने के लिए रेडी करता है. साथ ही यह ब्लड शुगर लेवल, मेटाबॉलिज्म को बढ़ाना, सूजन को कम करना और ब्लड प्रेशर को मेंटेन करने के लिए भी जरूरी होता है. यह हार्मोन बॉडी के हर ऑर्गन सिस्टम के साथ कम्युनिकेट करता है.
 
कोर्टिसोल हार्मोन का कामकोर्टिसोल हार्मोन को ‘स्ट्रेस हार्मोन’ के रूप में जाना जाता है. यह बॉडी में स्ट्रेस को कंट्रोल करने में मदद करता है. यह हार्मोन ब्लड में ग्लूकोज लेवल को बनाए रखने में मदद करता है, जो बॉडी को एनर्जी देने के लिए जरूरी है. कोर्टिसोल शरीर में चोटों और बीमारियों के दौरान होने वाले इंफ्लेमेशन को कम करने में भी मदद करता है. यह हार्मोन शरीर के मेटाबॉलिज्म को रेग्युलेट करने में मदद करता है, जो एनर्जी के प्रोडक्शन और डाइजेशन के लिए जरूरी है. कोर्टिसोल ब्रेन के लिए भी फायदेमंद है, यह याददाश्त और सीखने की क्षमता में सुधार लाता है. वहीं शरीर में नमक और पानी को बैलेंस में रखकर, यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है.
 
शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ने से क्या होता है?शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का लेवल बढ़ने से कई तरह की हेल्थ समस्याएं हो सकती हैं. कोर्टिसोल लेवल बढ़ने से हाई ब्लड प्रेशर, वेट गेन, थकान के साथ-साथ ड्रिप्रेशन और एंजायटी जैसी मानसिक समस्याएं भी हो सकती है. अगर आपके शरीर में लंबे समय तक कोर्टिसोल लेवल बढ़ा हुआ है तो हार्ट की बीमारियों और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है. 
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Aishwarya Rai praises unity, touches PM Modi’s feet at Sathya Sai Baba’s 100th birthday
EntertainmentNov 19, 2025

ऐश्वर्या राय ने एकता की प्रशंसा की, साथ्या साई बाबा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी के पैर छुए

आइश्वर्या ने साथ्या साई बाबा के शिक्षाओं और उनके अनुयायियों पर उनके द्वारा प्रचारित मूल्यों के लंबे समय…

Natural supplement found to boost mood, reduce depression symptoms, expert says
HealthNov 19, 2025

प्राकृतिक स्वास्थ्य संवर्धक का पता चला है जो मूड को बढ़ावा देता है, अवसाद के लक्षणों को कम करता है, एक विशेषज्ञ कहता है

न्यूयॉर्क, 19 नवंबर (एवाम का सच) – एक विशेष मसाला मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक प्राकृतिक antidepressant के…

authorimg
Uttar PradeshNov 19, 2025

झांसी के इस ऐतिहासिक ताल की बदलेगी सूरत, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, लक्ष्मीबाई से है कनेक्शन

Last Updated:November 19, 2025, 17:43 ISTJhansi News: झांसी का ऐतिहासिक लक्ष्मीताल वीरांगना लक्ष्मीबाई से जुड़ा महत्वपूर्ण स्थल है,…

Scroll to Top