Health

Faulty gene puts 1 in 3000 people at risk of developing holes in their lungs says study | बिना किसी चेतावनी फट सकते हैं फेफड़े! वैज्ञानिकों ने बताया हर 3000 में 1 व्यक्ति के शरीर में छुपा होता है ‘जानलेवा जीन’



जरा सोचिए, आप पूरी तरह से हेल्दी हैं, न सिगरेट पीते हैं, न सांस की कोई बीमारी है- लेकिन एक दिन अचानक आपकी छाती में तेज दर्द होता है और सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. आपको लगता है कि हार्ट अटैक हो गया है, लेकिन असल में आपकी फेफड़े की हवा लीक हो रही होती है, यानी फेफड़ा पंक्चर हो चुका होता है. यह डरावनी स्थिति न्यूमोथोरैक्स कहलाती है और अब वैज्ञानिकों ने इसके पीछे एक छुपे हुए ‘जानलेवा जीन’ की पहचान की है.
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हाल ही में किए गए एक अध्ययन में पाया कि हर 2,700 से 4,100 लोगों में से एक के शरीर में एक खराब जीन होता है, जिसे एफएलसीएन (FLCN) जीन कहते हैं. यह जीन बर्ट-हॉग-डुबे सिंड्रोम नाम की दुर्लभ जेनेटिक बीमारी से जुड़ा है, जिसमें फेफड़े पंक्चर होने की संभावना, त्वचा पर गांठें बनने और किडनी कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.
5.5 लाख से ज्यादा लोगों पर हुआ अध्ययनइस शोध में 5.5 लाख से ज्यादा लोगों का डेटा खंगाला गया और पाया गया कि हर 200 लंबे और दुबले-पतले किशोर या युवा पुरुषों में से एक को फेफड़ा पंक्चर होने की परेशानी हो सकती है. अधिकतर मामलों में यह तकलीफ अपने आप ठीक हो जाती है या फिर डॉक्टर फेफड़ों से हवा या तरल निकालकर इलाज करते हैं. अगर किसी व्यक्ति का फेफड़ा पंक्चर हो जाए और वह आमतौर पर इस बीमारी वाले लक्षणों में फिट न बैठता हो (जैसे अगर वह 40 वर्ष का है), तो डॉक्टर उसके फेफड़ों की एमआरआई करके जांच करते हैं. अगर एमआरआई में निचले फेफड़ों में सिस्ट (गांठें) दिखती हैं, तो संभावना होती है कि उस व्यक्ति को बर्ट-हॉग-डुबे सिंड्रोम है.
एक्सपर्ट का क्या कहना?प्रोफेसर मार्सिनियाक कहते हैं कि अगर किसी को बर्ट-हॉग-डुबे सिंड्रोम है, तो यह जानना जरूरी है, क्योंकि उसके परिवार के अन्य लोगों को भी किडनी कैंसर का खतरा हो सकता है. अच्छी बात यह है कि फेफड़ा पंक्चर की समस्या अक्सर किडनी कैंसर के लक्षण दिखने से 10-20 साल पहले होती है.। इसका मतलब है कि अगर समय रहते बीमारी की पहचान हो जाए, तो नियमित जांच और मॉनिटरिंग से किडनी कैंसर को समय पर पकड़ा और ठीक किया जा सकता है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Israel hits Hamas 'terrorist targets' in Gaza in latest ceasefire violation
WorldnewsNov 20, 2025

इज़राइल ने गाजा में हामास के ‘आतंकवादी लक्ष्यों’ पर हमला किया है, जो हाल के शांति समझौते का उल्लंघन है

नई दिल्ली, 19 नवंबर 2025। इजराइल की सेना ने कहा है कि वह गाजा स्ट्रिप में हामास आतंकवादी…

Morgan wallen
HollywoodNov 20, 2025

मॉर्गन वालेन की गर्लफ्रेंड कौन है? उनकी पूर्व प्रेमिकाएं और पिछले संबंध – हॉलीवुड लाइफ

मॉर्गन वालेन का प्रेम जीवन: जानें उनके वर्तमान संबंधों और पूर्व प्रेमियों के बारे में मॉर्गन वालेन ने…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 20, 2025

कैथा के पेड़ का अद्भुत वरदान…. पत्ते, फल और जड़ में छिपे औषधीय गुण, जानें इसके चमत्कारिक फायदे – उत्तर प्रदेश समाचार

आज के समय में भी लोग कई गंभीर बीमारियों में आयुर्वेदिक औषधियों पर भरोसा करते हैं. आयुर्वेद में…

Scroll to Top