Sports

सेलेक्टर्स ने दिए बड़े संकेत, SA के खिलाफ ये खिलाड़ी करेगा रोहित की जगह ओपनिंग!



नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा पदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. टीम में सेलेक्टर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है, जो रोहित की तरह ही तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. वहीं, सेलेक्टर्स को लगता है कि ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में बड़ी सफलता हासिल कर सकता है. 
इस खिलाड़ी ने जीता सभी का भरोसा 
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में चुने गए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ की सराहना की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का ये बल्लेबाज नेशनल टीम में बेहद ही सफल हो सकते हैं. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19, 21 और 23 जनवरी को पार्ल और केपटाउन में तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने शुक्रवार को इस सीरीज के लिए टीम का चयन किया.
ऋतुराज की हुई तारीफ 
भारत के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने टीम चयन के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘देखिए, बेशक उसे सही समय पर मौका मिला है. वह टी20 टीम में था और अब वह वनडे टीम में भी है. चयनकर्ताओं को लगता है कि उसे जिस भी टीम में जगह मिलेगी वह देश के लिए बेहद सफल रहेगा.’ चेतन शर्मा के मुताबिक रुतुराज को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला. 
प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह 
चेतन शर्मा ने आगे कहा कि हमने ऋतुराज का चयन किया है. अब यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वे देखें कि वह कब अंतिम एकादश में खेल सकता है, कब उसकी जरूरत है और क्या संयोजन रहेगा. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद इस सलामी बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी और पांच मैचों में 168 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 603 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे. 
आईपीएल में दिखाया कमाल 
आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ ने CSK के लिए धमाकेदार खेल दिखाया. ऋतुराज ने आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और वो ऑरेंज कैप के हकदार भी बने. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी लगाया. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से CSK को ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी. उन्होंने पिछले साल जुलाई में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी डेब्यू किया था. 
वनडे सीरीज का हुआ ऐलान 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कमाल कर सकती है. 
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: 
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह ( उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
 



Source link

You Missed

PM Modi Calls on President Droupadi Murmu, Shares Diwali Greetings
Top StoriesOct 21, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, दिवाली की शुभकामनाएं साझा की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ड्रौपदी मुर्मू के निवास राष्ट्रपति भवन में जाकर दिवाली की शुभकामनाएं…

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 21, 2025

पिंपल्स भागेंगे, याददाश्त बढ़ेगी…, अनार का जूस है ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट, जानें रोज सुबह एक गिलास पीने ६ जबरदस्त फायदे

अनार का जूस: स्वास्थ्य के लिए 6 जबरदस्त फायदे अनार का जूस पीने से न केवल त्वचा चमकदार…

Scroll to Top