Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women WPL 2025 Final Highlights: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. मुंबई ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार (15 मार्च) को 8 रन से जीत हासिल की. उसने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले मुंबई की टीम 2023 में चैंपियन बनी थी. दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम को लगातार तीसरे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली ने डब्ल्यूपीएल के तीनों फाइनल खेले हैं और तीनों हारे हैं.
महिला प्रीमियर लीग में फाइनल के नतीजे
2023- मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया
2024- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया
2025- मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराया
लक्ष्य के करीब पहुंचे, लेकिन जीत से दूर
मुंबई से मिले 150 रन के टारगेट के सामने दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन बनाए. उसके लिए मरिजान कैप ने 26 गेंद पर सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. उन्होंने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा, लेकिन 18वें ओवर में वह नैट साइवर ब्रंट का शिकार बन गईं. इसी ओवर में शिखा पांडे खाता खोले बगैर आउट हो गईं और मैच पलट गया. आखिरी ओवर में दिल्ली को 14 रन बनाने थे. निक्की प्रसाद और श्री चारिणी (नाबाद 3 रन) टीम को जीत नहीं दिला पाई. निक्की ने 23 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: Hockey India Awards: हरमनप्रीत और सविता ने मारी बाजी, 50 साल पहले वर्ल्ड कप जीतने वाले को स्पेशल अवॉर्ड
दिल्ली के बड़े बल्लेबाज फेल
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग 9 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गईं. शेफाली वर्मा 9 गेंद पर 4 रन ही बना पाईं. जेस जोनासेन 13 और एनाबेल सदरलैंड 2 रन ही बना पाईं. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 30 रन बनाए, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाईं. सारा ब्राइस 5 रन बनाकर आउट हुईं. मुंबई के लिए नैट साइवर ब्रंट ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. अमेलिया केर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: ओलंपिक में खेलेंगे विराट कोहली? गोल्ड मेडल के लिए पलट देंगे अपना सबसे बड़ा फैसला!
हरनप्रीत की शानदार बैटिंग
इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए थे. हरमनप्रीत ने 44 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए थे. दूसरे छोर पर उन्हें कोई अच्छा जोड़ीदार नहीं मिला जिससे टीम धीमी शुरूआत के बाद इस स्कोर तक ही पहुंच सकी. उनके अलावा नैट साइवर ब्रंट ने 30 रन का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजाने काप ने चार ओवर में 11 रन देकर मुंबई इंडियंस की दोनों सलामी बल्लेबाजों हेली मैथ्यूज (03) और यास्तिका भाटिया (08) के विकेट झटके. बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरानी ने 43 रन देकर और जोस जोनासेन ने 26 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए. एनाबेल सदरलैंड ने हरमनप्रीत के रूप में एक विकेट प्राप्त किया.
Asfura wins Honduras presidential election with Trump endorsement
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nasry Asfura has won the 2025 Honduras presidential election, delivering…

