MI vs GG WPL 2025 Eliminator Highlights: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) के एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स को 47 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. मुंबई इंडियंस के सामने 15 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी. मुंबई ने 4 विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद गुजरात की टीम को 19.2 ओवर में 166 रन पर आउट कर दिया. गुजरात के लिए डैनियल गिब्सन ने 34, फोबे लिचफील्ड ने 31 और भारती फूलमाली ने 30 रन का योगदान दिया. मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज ने तीन विकेट चटकाये.
Asia’s longest Zojila tunnel set to achieve breakthrough by mid-2026 as workers defy extreme cold
“We are confident of achieving the critical breakthrough between April and May next year,” Singh said.Despite harsh winter…

