IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब आईपीएल 2025 का खुमार भारत में छाने लगा है. 22 मार्च से इसका ऐलान हो जाएगा. मेगा टूर्नामेंट के लिए 9 टीमों के कप्तान का ऐलान हो चुका है. लेकिन अभी दिल्ली कैपिटल्स में कप्तानी की रेस में बेहद दिलचस्प रेस चल रही है. जल्द ही इस टीम के कप्तान का भी ऐलान हो जाएगा. ऑलराउंडर अक्षर पटेल और सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिए दो दावेदार हैं.
रेस में कौन है आगे?
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की रेस में अक्षर पटेल आगे नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने का इंतजार करने के बाद फ्रेंचाइजी के अधिकारी अगले कुछ दिनों में अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा करेंगे. दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दो मैच के लिए विशाखापत्तनम जाने से पहले दिल्ली में एक छोटा ट्रेनिंग कम अभ्यास शिविर लगाएगी. अक्षर, राहुल, कुलदीप यादव, दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क और मिशेल स्टार्क 17 और 18 मार्च को विशाखापत्तनम में इकठ्ठे होंगे.
राहुल को मिल सकती है छुट्टी
केएल राहुल पत्नी आथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी के चलते आईपीएल के एक या दो मैच मिस कर सकते हैं. यह उनके पहले बच्चे के जन्म की संभावित तारीख पर निर्भर करेगा. कैपिटल्स के साथ अपने सातवें सत्र में 31 वर्षीय अक्षर राहुल की तुलना में टीम का नेतृत्व करने के लिए अधिक संभावित उम्मीदवार दिखते हैं. राहुल पहली बार दिल्ली की टीम में शामिल होंगे. हालांकि राहुल ने पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व किया है.
ये भी पढ़ें… VIDEO: जीत के जश्न से दूर भागे मोहम्मद शमी, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो, सामने आई वजह
राहुल के साथ इंजरी कंसर्न
अक्षर ने 150 आईपीएल खेल खेले हैं और लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं और 7.28 के इकॉनमी रेट से 123 विकेट लिए हैं. उन्हें दिल्ली की कमान मिल सकती है. केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी. लेकिन आईपीएल के दौरान उनके साथ इंजरी की समस्या देखने को मिली थी.
Trump launches US airstrikes in Nigeria on Christmas night
NEWYou can now listen to Fox News articles! President Donald Trump said the U.S. launched airstrikes in northwest…

