Sports

ना रोहित, ना कोहली, इस भारतीय प्लेयर को ICC ने माना बेस्ट! मिल सकता है बड़ा अवॉर्ड



नई दिल्ली: भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर में रूप में नामित चार खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली. चेन्नई के 35 साल के अश्विन ने पिछले एक साल में आठ टेस्ट में 16.23 के औसत से 52 विकेट चटकाने के अलावा एक शतक की मदद से 28.08 के औसत 337 रन भी बनाए.अश्विन के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया. पुरस्कार के विजेता की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी.
आर अश्विन का कमाल  
आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘सबसे लंबे फॉर्मेट में भारत के महानतम मैच विजेताओं में से एक आर अश्विन ने 2021 में एक बार फिर दुनिया के शीर्ष स्पिनर में से एक के रूप में अपनी धाक जमाई. गेंद से अपनी जादूगरी के अलावा अश्विन ने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया.’ अश्विन ने साल की उम्दा शुरुआत करते हुए सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 गेंद में 29 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली. हनुमा विहारी के साथ उनकी साझेदारी की बदौलत भारत उस टेस्ट को ड्रॉ कराके सीरीज 1-1 से बराबर रखने में सफल रहा.
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर अश्विन को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने चार मैचों में 14.72 के औसत से 32 विकेट चटकाने के अलावा बल्ले से 189 रन का योगदान दिया. इस ऑफ स्पिनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तेज गेंदबाजों की अनुकूल पिच पर भी चार विकेट हासिल किए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तगड़ा प्रदर्शन
इंग्लैंड में चारों टेस्ट में अंतिम 11 से बाहर रहने के बाद अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी. दो मैचों में 11.36 की औसत से 14 विकेट चटकाने और कानपुर टेस्ट में उम्दा बल्लेबाजी करने के लिए उन्हें एक बार फिर सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. आईसीसी पुरस्कारों के तहत कुल 13 व्यक्तिगत पुरस्कार और पुरुष तथा महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में साल की सर्वश्रेष्ठ टीम के कुल पांच पुरस्कार दिए जाते हैं.
व्यक्तिगत वर्ग के अन्य पुरस्कार साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी, साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए राशेल हेहोई फ्लिंट ट्रॉफी, साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर, साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, साल का उभरता हुआ पुरुष खिलाड़ी, साल की उभरती हुई महिला खिलाड़ी, साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एसोसिएट खिलाड़ी, साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एसोसिएट खिलाड़ी, खेल भावना पुरस्कार और साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार है.
क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने कहा कि प्रत्येक वर्ग के विजेताओं की घोषणा जनवरी में की जाएगी. आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टीमों की घोषणा 17 और 18 जनवरी को होगी. आईसीसी ने कहा, ‘महिला क्रिकेट से जुड़े व्यक्तिगत पुरस्कारों की घोषणा 23 जनवरी को होगी. पुरुष पुरस्कार के अलावा खेल भावना और साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर के पुरस्कार की घोषणा 24 जनवरी को होगी’



Source link

You Missed

शाहरुख के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर भावुक हुईं गौरी खान, पति के नाम लिखा पोस्ट
Uttar PradeshSep 24, 2025

किसानों के लिए उद्यमी बनने का अच्छा मौका, शुरू करें ये बिजनेस, यूपी सरकार दे रही है 40% अनुदान।

किसानों के लिए उद्यमी बनने का अच्छा मौका, शुरू करें मधुमक्खी पालन का व्यवसाय उत्तर प्रदेश के आजमगढ़…

Jharkhand minority commission takes cognisance of right-wing outfits 'questioning' nun, tribal minors
Top StoriesSep 24, 2025

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग ने राइट-विंग आउटफिट्स द्वारा नन और आदिवासी नाबालिगों को पूछताछ करने के मामले में कार्रवाई की स्वीकृति ली है।

भारत में एक अल्पसंख्यक संगठन ने आरोप लगाया है कि कैथोलिक सिस्टर और आदिवासी नाबालिगों को लगभग पांच…

Scroll to Top