Sports

ऋषभ पंत ने मैच के दौरान कर दिया बड़ा ब्लंडर! दिल्ली कैपिटल्स ने हार से चुकाई कीमत| Hindi News



IPL 2024, DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से रौंद दिया. इस मैच में ऋषभ पंत की एक गलती दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पर भारी पड़ गई. ऋषभ पंत ने मैच के दौरान बड़ा ब्लंडर कर दिया, जिसका नतीजा ये हुआ कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के क्रिकेटर सुनील नरेन को जीवनदान मिल गया. दिल्ली कैपिटल्स ने फिर मैच हारकर बड़ी कीमत चुकाई.
ऋषभ पंत ने मैच के दौरान कर दिया बड़ा ब्लंडर! 
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के चौथे ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की एक गेंद पर सुनील नरेन के बल्ले का किनारा लगा था, लेकिन ऋषभ पंत ने समय पर DRS नहीं लिया. सुनील नरेन उस समय 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. हुआ यूं कि कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के चौथे ओवर में ईशांत शर्मा गेंदबाजी के लिए आए. सुनील नरेन ने इस ओवर में ईशांत शर्मा की पहली तीन गेंदों पर 6,6 और 4 जड़ दिया. इसके बाद ईशांत शर्मा की चौथी गेंद पर सुनील नरेन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले लिया.
 (@ChaDebi95756) April 3, 2024

दिल्ली कैपिटल्स ने हार से चुकाई कीमत
ऋषभ पंत ने इस गेंद को कैच कर लिया था. हालांकि समय पर DRS नहीं लेने की वजह से सुनील नरेन को जीवनदान मिल गया. कवर्स में फील्डिंग कर रहे मिशेल मार्श ने भी ऋषभ पंत को DRS लेने के लिए इशारा किया था. ऋषभ पंत ने पहले तो कोई रिएक्शन नहीं दिया और फिर जब DRS का इशारा किया तो टाइम निकल चुका था. ऋषभ पंत अगर DRS ले लेते तो सुनील नरेन 24 रन पर आउट हो जाते. सुनील नरेन ने इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स से मैच छीन लिया. सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. सुनील नरेन की पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.  
सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रन बनाए
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाजों ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बोर्ड पर लगा दिए. सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रन और अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हालांकि आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से पांच रन से चूक गई. दिल्ली की टीम बल्ले और गेंद दोनों से मैच में कहीं नजर ही नहीं आई. कप्तान ऋषभ पंत ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 54 रन की पारी खेली, लेकिन इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई.



Source link

You Missed

'Hydrogen bomb' of revelations on 'vote chori' will expose ploy of Modi, BJP: Rahul Gandhi
Top StoriesSep 1, 2025

हाइड्रोजन बम जैसी खुलासों का ‘वोट चोरी’ पर हमला मोदी, बीजेपी की साजिश को उजागर करेगा: राहुल गांधी

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही “वोट चोरी” के बारे…

Himanta Biswa Sarma Says Hindu Youths Involved In Smuggling Bangladeshis into Assam
Top StoriesSep 1, 2025

असम में बांग्लादेशियों को अवैध रूप से प्रवेश करने में शामिल हिंदू युवाओं पर हिमंता बिस्वा शर्मा ने लगाए आरोप

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बांग्लादेशियों के अवैध प्रवेश में स्थानीय युवाओं की भूमिका को…

Scroll to Top