Uttar Pradesh

SBI Recruitment 2023 Sarkari Naukri: देश के सबसे बड़े बैंक में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 5000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, 46000 मिलेगी मंथली सैलरी



SBI Recruitment 2023 Apply Online: देश के सबसे बड़े बैंक में सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की आज यानी 17 दिसंबर आखिरी डेट है. जो भी उम्मीदवार SBI के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर को शुरू हुई थी.

SBI के इस भर्ती के जरिए कुल 5,280 पदों पर बहाली के जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई थी. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

फॉर्म भरने के लिए आवश्यक योग्यताउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए.

SBI में आवेदन करने के लिए देना है शुल्कएसबीआई सीबीओ 2023 के लिए जनरल कैटेगरी वाले आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. जो भी उम्मीदवार PwD, SC, या ST कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

इन आयुसीमा वाले करें आवेदनउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 31.10.2023 को 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार का जन्म 31.10.2002 के बाद और 01.11.1993 से पहले नहीं हुआ हो (दोनों दिन सम्मिलित).देखें यहां नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकSBI Recruitment 2023 नोटिफिकेशनSBI Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक

चयन होने पर मिलने वाली सैलरीजिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उनका बेसिक पे 36,000 रुपये के तहत पे स्केल 36000-1490/7-46430-1740/2 होगा. इसके बाद दो एडवांस्ड इंक्रीमेंट के बाद जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के तहत 49910-1990/7-63840 रुपये मिलेंगे. साथ ही अधिकारी डी.ए., एच.आर.ए./लीज रेंटल, सी.सी.ए., मेडिकल के लिए भी योग्य होंगे. इसके अलावा समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएगी.
.Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, SbiFIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 08:14 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top