Uttar Pradesh

UP News: पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार खुद फंदे पर लटक गया डॉक्टर, एक साथ 4 मौतों से सनसनी



हाइलाइट्सरायबरेली जनपद स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर में दर्दनाक वाक्या सामने आया हैरेल कोच फैक्ट्री में तैनात एडिशनल डिवीजनल मेडिकल अफसर अरुण सिंह ने परिवार की हत्या के बाद फांसी लगा ली रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर में दर्दनाक वाक्या सामने आया है. रेल कोच फैक्ट्री में तैनात एडिशनल डिवीजनल मेडिकल अफसर अरुण सिंह ने अपनी पत्नी अर्चना, बेटा आरव और बेटी अदिवा की हत्या कर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला लालगंज कोतवाली के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर का है, जहां के रहने वाले नेत्र चिकित्सक अरुण कुमार ने अपने परिवार को पहले नशीले इंजेक्शन दिए. बाद में सभी की हथौड़े से मार कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को धारदार औजार से काटने की कोशिश करते हुए फांसी लगा ली.

रेलकोच आवासीय परिसर के भीतर एक साथ चार मौतों से हड़कंप मच गया. आरपीएफ ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस महकमा सन्न रह गया. आनन-फानन में एसपी आलोक प्रियदर्शी, एडिशनल एसपी, सीओ और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. टीम घर का दरवाजा बलपूर्वक तोड़कर अंदर पहुंची. घर के अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. घर में डॉक्टर का शव लटकता मिला, जबकि अन्य सभी के शव खून से लथपथ बेड पर पड़े मिले. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम सारे पॉइंट्स चेक किये, तब तक सभी के प्रवेश पर रोक लगा दी.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि डॉक्टर मिर्जापुर के रहने वाले अरुण कुमार डिप्रेशन के मरीज थे. उन्होंने पहले अपने परिवार को नशीला पदार्थ दिया, क्योंकि मौके पर नशीले इंजेक्शन मिले हैं. परिजनों की भारी चीज मार कर हत्या की गई. फिर खुद को घायल किया. इसके साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आखिरी बार इनको रविवार को देखा गया था, तब सो नजर नहीं आये. बाकी की चीजें पोस्टमार्टम के बाद ही साफ होंगी.
.Tags: Raebareli News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 06:39 IST



Source link

You Missed

MASH liver disease often goes undiagnosed until damage is done, experts say
HealthSep 21, 2025

मैश लीवर रोग अक्सर नुकसान होने से पहले ही अनजाने में छोड़ दिया जाता है, विशेषज्ञ कहते हैं।

वैज्ञानिक ने लिवर रोग के प्रतिकूलन की नई परीक्षा में साझा किया अरुण सान्याल, एमडी, वीसीयू स्ट्राविट्ज-सान्याल लिवर…

JK cement partners with forest department to tackle malnutrition in MP's Panna through Mahua laddus
Top StoriesSep 21, 2025

जेके सीमेंट ने मध्य प्रदेश के पन्ना में महुआ लड्डू के माध्यम से माल न्यूनता को दूर करने के लिए वन विभाग के साथ साझेदारी की है।

JK सीमेंट ने किया महुआ लड्डू के लिए स्थायी बाजार का निर्माण JK सीमेंट ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी…

Scroll to Top