Pakistan vs Australia Test Series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मानों पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. लगातार ऐसे बदलाव हुए हैं जिसने पाक खिलाड़ियों को भी चौंका दिया. बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी. इससे लेकर मैनेजमेंट तक सब कुछ बदल गया है. अब पाकिस्तान के दो खिलाड़ी बीच मैदान में ही भिड़ते नजर आए. यह वीडियो प्रैक्टिस सेशन का है. पूर्व पाक कप्तान सरफराज अहमद और सऊद शकील के बीच ट्रेनिंग के दौरान तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली.
ट्रेनिंग के दौरान भिड़े सरफराज-सऊदपाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और बल्लेबाज सऊद शकील के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. कैनबरा के मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलिया प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ होने वाले चार दिन अभ्यास मैच से पहले पाकिस्तान खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग की. वहीं, मौजूद सरफराज और सऊद के बीच बहस हो गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों प्लेयर एक दूसरे पर जुबानी वार-पलटवार कर रहे हैं.
— (@BukhariLeo14) December 4, 2023
14 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 14 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर-11 के खिलाफ 6 दिसंबर से 4 दिन का अभ्यास मैच खेलेगा. दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा. वहीं, तीसरा मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद टीम की कमान सौंपी गई थी.
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी.
Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
CHANDIGARH: Punjab Chief Minister Bhagwant Mann today urged the Union Government to reopen the Kartarpur corridor and demanded…

