Uttar Pradesh

शर्मनाक : बेटे की चाहत में हैवान बने मां-बाप, तांत्रिक ने कहा तो अपने हाथों चढ़ा दी 22 महीने की बेटी की बलि



गोंडा. बेटे की चाहत ने इंसान को इस कदर हैवान बना दिया कि उसने अपने बेटी की बलि ले ली. तंत्र-मंत्र के चक्कर में 22 माह की मासूम की जान लेने का ये मामला यूपी से जुड़ा है. इस मामले में पुलिस ने तांत्रिक और उसकी पत्नी सहित चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

यह चौंकाने वाली खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां तंत्र-मंत्र और बेटे की चाहत ने एक परिवार को हैवान बना दिया. जिसके बाद बेटे की चाहत में मासूम बेटी की बलि चढ़ाने जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया गया. जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट गांव के बाहर गन्ने के खेत में 22 माह की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. 16 सितंबर को घर से अचानक बच्ची गायब हुई और 2 दिन बाद 18 सितंबर को उसका शव सड़क के किनारे पड़ा मिला था.

काफी मशक्कत के बाद भी जब इस घटना के बारे में कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने सीओ क्राइम, सीओ मनकापुर, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को घटना के खुलासे का निर्देश दिया था. जांच के दौरान पता चला कि अलगू नामक व्यक्ति ने अपनी साली प्रियंका के कहने पर 22 महीने की मासूम बच्ची की जान ली है. इस गांव के ही रहने वाले तांत्रिक महंगी और उसकी पत्नी जोखना को 5 हजार रुपए झाड़ फूंक के लिए दिए और उन्हीं के कहने पर बलि भी दे दी.

अलगू की साली ने बताया था कि मंहगी तंत्र मंत्र करता है और इसके बाद इन लोगों ने अलगू से पड़ोसी की मासूम बच्ची की बलि देने के लिए कहा. बस फिर क्या था बेटे की चाह में अलगू पागल हो गया और मासूम का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल अलगू की साली प्रियंका उर्फ प्रीति, महंगी उसकी पत्नी जोखना और अलगू को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.  पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के मुताबिक तंत्र-मंत्र में इन लोगों ने मासूम बच्ची की जान ली है और इन लोगों को जेल भेज कर कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Gonda news, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 09:07 IST



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top