India vs England, Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टॉस के साथ ही अपने नाम एक बेहद खास कीर्तिमान कर लिया. उन्होंने एक अनोखा शतक लगा दिया है. वह दिग्गज कपिल देव और एमएस धोनी के क्लब में शामिल हो गए हैं. टॉस इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने जीत और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
रोहित शर्मा का स्पेशल ‘शतक’इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करते हुए 100वां मैच खेल रहे हैं. इसके साथ ही वह भारत के लिए 100 या इससे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वह भारत के लिए 100 मैचों में कप्तानी करने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. इनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन, विराट कोहली, सौरव गांगुली, कपिल देव और राहुल द्रविड़ भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. सबसे ज्यादा मैच टीम इंडिया के लिए एमएस धोनी ने खेले हैं. उनके नाम 332 मैच हैं.
ऐसा रहा है कप्तानी का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का 99 मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. उन्होंने इस दौरान 73 मैचों में टीम को जीत दिलाई है जबकि 23 मैचों में भारत को हार मिली है. दो मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. जीत प्रतिशत की बात की जाए 73.73 रहा है.
सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय
एमएस धोनी- 332
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 221
विराट कोहली – 213
सौरव गांगुली – 195
कपिल देव – 108
राहुल द्रविड़ – 104
रोहित शर्मा – 100*
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…