Sports

rohit sharma is just few runs behind to break two big record chris gayle team india world cup 2023 ind vs eng | Rohit Sharma: क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रचेंगे ‘हिटमैन’, इंग्लैंड के खिलाफ फैंस को दिखेगा ‘डबल’ धमाका!



Rohit Sharma ODI Records: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 में 29 अक्टूबर को टक्कर होने वाली है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा अपने नाम एक नहीं दो-दो रिकॉर्ड करते नजर आ सकते हैं. वह कुछ रन बनाते ही धाकड़ बल्लेबाज रहे क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे. इतना ही नहीं वह एक और खास क्लब में एंट्री करने से ज्यादा दूर नहीं हैं. साथ ही टीम इंडिया की नजर जीते के ‘छक्के’ के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी.
शानदार फॉर्म में हैं रोहितबात करें रोहित शर्मा के हालिया फॉर्म की तो वह गेंदबाजों की धुनाई में लगे हुए हैं. रोहित भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 311 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे चेज मास्टर विराट कोहली(354) हैं. रोहित इस टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी वह अपने घातक फॉर्म में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो ये 2 रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
क्रिस गेल का टूटेगा ये बड़ा रिकॉर्ड!
रोहित शर्मा क्रिस गेल को पीछे छोड़ने से मात्र 57 रन दूर हैं. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इतने या इससे ज्यादा रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे. क्रिस गेल ने 301 मैचों की 294 पारियां खेलते हुए 10480 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा के नाम 256 मैचों की 248 पारियों में 10423 रन हैं. बता दें कि रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इस मामले में भी उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा था.
इस खास क्लब में हो सकते हैं शामिल
क्रिस गेल को पीछे छोड़ने के अलावा रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से ज्यादा दूर नहीं हैं. रोहित के नाम 456 मैचों की 476 पारियों में 17953 रन बनाए हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अगर 47 रन या इससे ज्यादा बना लेते हैं तो इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. रोहित ने अब तक 45 शतक और 98 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही वह 30 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना खाता खोले भी पवेलियन लौट चुके हैं.



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top