Entertainment

Imlie Spoiler Alert 29 September 2021 Episode Written Update Sumbul Touqeer Show Defeat Goons | Imlie Spoiler: गुंडों को चकमा देकर आजाद होगी इमली, मालिनी फिर चलेगी बेहद शातिर चाल!



नई दिल्ली: सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर शो ‘इमली’ (Imlie) के पिछले एपिसोड में हमने देखा कि किस तरह आदित्य (Aditya) ने इमली (Imlie) को किडनैप करवा दिया था. लेकिन बाद में पता चला कि मालिनी (Malini) ने ही अपनी मां के साथ मिलकर गुंडों के जरिए इमली (Imlie) को किडनैप कराया है. इमली (Imlie) जहां लगातार मालिनी (Malini) के राज से पर्दाफाश करने की कोशिश में लगी हुई है, वहीं मालिनी (Malini) जीतने के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है.
पिछले एपिसोड में क्या हुआ था?मालिनी (Malini) और इमली (Imlie) के बीच कैट फाइट लगातार इंटेन्स होती जा रही है. किडनैपिंग के बाद इमली (Imlie) को पता चला कि गुंडों ने और लड़कियों को भी किडनैप किया है और वो सभी लड़कियों को दुबई ले जाने वाले हैं. इधर आदित्य (Aditya) चाहकर भी इमली (Imlie) को नहीं खोज पा रहा है और उधर क्योंकि इमली (Imlie) के घरवालों को गुंडों ने कैद कर रखा है इसलिए वो भी कुछ नहीं कर पा रही है.

आज के एपिसोड में क्या होगा खास?TRP लिस्ट में टॉप-5 के अंदर रहने वाले शो इमली (Imlie) के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मालिनी (Malini) जल्द ही इमली (Imlie) के आदित्य (Aditya) से दूर हो जाने के सपने देखेगी और इमली (Imlie) गुंडों को चकमा देकर उनकी कैद से आजाद हो जाएगी. इमली (Imlie) एयर होस्टेस से मदद लेकर पुलिस को बुलवा लेगी और अपने साथ-साथ सभी लड़कियों को इस बड़ी मुश्किल से निकाल लेगी.

मालिनी को लगेगा बड़ा झटकाआदित्य (Aditya) और इमली (Imlie) एक दूसरे से मिल जाएंगे और दोनों की जान में जान आ जाएगी. दोनों साथ में घर पहुंचेंगे और परिवार वालों को गुंडों से छुड़वाएंगे. अपनी चालबाजियों से इमली को लगातार परेशान कर रही मालिनी (Malini) घर पर पुलिस देखकर परेशान होगी और दिखावे के लिए पूछेगी कि इमली (Imlie) ठीक तो है ना? तभी इमली (Imlie) हंसते हुए मालिनी के सामने आएगी और कहेगी कि उसका भरोसा सही था.

फिर नई चाल चलेगी मालिनीएक बार फिर से अपनी चाल नाकाम होते देखकर और इमली (Imlie) को अपनी नजरों के सामने पाकर मालिनी (Malini) के होश उड़ जाएंगे. मालिनी (Malini) पहले ही घरवालों के सामने बोल चुकी है कि वह आदित्य (Aditya) के बच्चे की मां बनने वाली है और आने वाले दिनों में वो अपने होने वाले बच्चे के दम पर ही अपनी नई चाल चलेगी. लेकिन इस बार मालिनी (Malini) कौन सी नई चाल चलने वाली है? जानने के लिए जुड़े रहिए जी न्यूज के साथ.
ये भी पढ़ें: वनराज के सामने अनुज करेगा अपने प्यार का ऐलान, अनुपमा का रिएक्शन छीनेगा काव्या का चैन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

Trump says PM Modi promised that India will stop buying Russian oil
Top StoriesOct 16, 2025

ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि भारत रूसी तेल की खरीददारी बंद कर देगा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वस्त…

CM Naidu to Make Field Visits From November
Top StoriesOct 16, 2025

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू नवंबर से क्षेत्रीय दौरे पर निकलेंगे

विजयवाड़ा: मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू अगले महीने से कई योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जांच के लिए…

Scroll to Top