Liver Disease Symptoms: लिवर मानव शरीर का सबसे बड़ा अंदरूनी अंग है जो हमारे लिए कई तरह के जरूरी काम करता है, जिसमें भोजन को तोड़ने के लिए पित्त बनाना, न्यूट्रिएंट्स को स्टोर करना और बीमारी से रक्षा करना शामिल है. इस ऑर्गन में जरा भी परेशानी आ जाए तो लेने के देने पड़ सकते हैं. इसलिए लिवर को बीमारी से बचाना हमारी बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए वक्त रहते डिजीज की वॉर्निंग साइन को पहचान लें.
लिवर की बीमारी के लक्षण कैसे पहचानें?
स्किन का पीला पड़नाजब भी लिवर में किसी तरह की परेशानी पेश आती है तो इसका असर सीधा आपकी स्किन पर नजर आता है. आपने गौर किया होगा कि जब जॉन्डिस या पीलिया रोग होता है तो हमारी स्किन और नाखून का रंग पीला पड़ने लगता है. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर बिलीरुबिन टेस्ट (Bilirubin Test) कराना चाहिए.
स्किन में खुजलीजब कभी लिवर कमजोर या खराब होता है तो खून में पित्त बनने लगता है और फिर ये स्किन के निचले हिस्से में जमा होने लगता है. इसके कारण त्वचा में खुजली की शिकायत हो सकती है. हलांकि ईचिंग कई वजहों से हो सकता है, लेकिन ये लिवर की बीमारी का भी एक संकेत है.
स्किन में नीले चक्कते पड़नाकई बार बॉडी पर नीले चकत्ते पड़ने लगते हैं और काफी आसानी से खून भी आने लगता है, ये लिवर प्रॉब्लम का एक बड़ा इशारा है. दरअसल ब्लड क्लॉटिंग को रोकने कि लिए जिन प्रोटींस की जरूरत पड़ती है वो लिवर सही मात्रा में नहीं तैयार कर पा रहा है, ऐसे में तुरंत जांच कराना जरूरी हैं.
स्किन पर स्पाइडर एंजियोमा बननास्पाइडर एंजियोमा (Spider Angioma) वो बीमारी है जो त्वचा के निचले हिस्से मे होती है इसमें बॉडी में एस्ट्रोजन लेवल बढ़ जाता है तो स्किन टेक्सचर मकड़ी के जालों की तरह दिखने लगता है. अगर आप ऐसा महसूस करें तो समझ जाएं कि लिवर में किसी तरह की खराबी आ चुकी है.
(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Uttarakhand anti-conversion bill stalls at Raj Bhavan over technical flaws
DEHRADUN: A major legislative initiative of the Uttarakhand government aimed at substantially toughening penalties for forced religious conversions…

