IND vs SL, Aakash Chopra Reaction: भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल (Asia Cup-2023) मैच में आज यानी 17 सितंबर को श्रीलंका का सामना करेगी. इस मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया को बड़ी नसीहत दी है.
सुपर-4 की 2 टॉपर आमने-सामनेकोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानी 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल (Asia Cup-2023 Final) मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में ट्रॉफी के लिए भारत और श्रीलंका आमने-सामने हैं, भारत ने जहां सुपर-4 राउंड में टॉप पर रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया. वहीं, दासुन शनाका की कप्तानी वाली टीम सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में पहुंची. इस मैच के लिए तमाम तैयारियां हो चुकी हैं, मंच भी सज चुका है, फैंस भी तैयार हैं.. बस इंतजार है तो खेल शुरू होने का.
आकाश चोपड़ा की बड़ी नसीहत
इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जी न्यूज से खास बातचीत में टीम इंडिया की कमजोरी के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल ने अभी बांग्लादेश के खिलाफ (सुपर-4 के मैच में) शतक जड़ा. आप देखिए कि बांग्लादेश टीम में 4-4 स्पिनर्स थे. इसके बावजूद वो बहुत अच्छा खेले लेकिन उनको जब मैं खासतौर पर ऐसी पिच पर देखता हूं, जहां गेंद फंस रही हो, रुककर आती हो, जैसे वेस्टइंडीज में थी तो वह कुछ परेशानी में दिखते हैं. लेफ्ट आर्म स्पिन के सामने चाहे वो गिल हों, सूर्यकुमार यादव हों और तो और विराट कोहली ही क्यों ना हों, दिक्कत में लगते हैं.’
पिच को लेकर बोले चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘विराट को हमने तैजुल इस्लाम, वेलालागे, एजाज पटेल, मिचेल सैंटनर जैसे स्पिनर्स के सामने काफी परेशान होते हुए देखा है. लेफ्ट आर्म स्पिन ने कई सारे भारतीय बल्लेबाजों को तंग किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि वो इसके लिए काम कर रहे होंगे. हमारे पास भी अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा हैं तो भारतीय बल्लेबाज नेट्स में जरूर प्रैक्टिस करते होंगे. भारत में वर्ल्ड कप के दौरान शायद उतनी दिक्कत ना हो. भारत में पिच बहुत अच्छी होंगी. हमें दिक्कत तब होती है जब पिच पर गेंद फंसे, जैसे श्रीलंका में होता है, वेस्टइंडीज में देखा था.’
Hundreds quarantined due to measles outbreak in southern state, officials say
NEWYou can now listen to Fox News articles! VIRAL OUTBREAK — Measles surge leads to hundreds quarantined in…

