Uttar Pradesh

Varanasi News: BHU स्थित विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की मांग, प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सौंपा चेतावनी पत्र



हाइलाइट्सBHU स्थित विश्वनाथ मंदिर को लेकर हिंदूवादी संगठन ने सौंपा पत्र विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की मांग को लेकर दिया गया पत्र वाराणसी. वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानी BHU स्थित विश्वनाथ मंदिर को लेकर हिंदूवादी  संगठन रास्ट्रीय हिंदू दल ने बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड को चेतावनी पत्र थमाया है, जिसमें बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की बात कही गयी है.

राष्ट्रीय हिंदू दल के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय और उनके समर्थकों ने सोमवार की शाम बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड पहुचें. उन्होंने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के चीफ विनय पाण्डेय को पत्र थमाया. उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया. छोटे-छोटे कपड़े युवतियों द्वारा पहन कर मंदिर परिसर में जाने पर रोक लगाने की बात कही. पत्र के माध्यम से चेतावनी भी दी कि यदि आप चेतावनी बोर्ड नहीं लगाएंगे तो हिन्दू राष्ट्रीय दल खुद वहां बोर्ड लगाएगा.

बता दें कि विश्वनाथ मंदिर परिसर में इसके पहले भी फिल्मी गानों पर वीडियो बनाये जाने का बीएचयू के छात्रों द्वारा विरोध किया जा चुका है. छात्रों के बाद अब हिंदूवादी संगठनों का इंट्री हुई है. बता दें कि देश के कई हिस्सों में मंदिरों में प्रवेश को लेकर ड्रेस कोड लागू किया गया हैं. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में मुस्लिम युवकों ने जबरन मंदिर में प्रवेश किया था. इसके बाद यूपी, राजस्थान समेत कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने की बात कही.
.Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 13:42 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top