Uttar Pradesh

VIDEO: … जब नाचते-नाचते आई मौत! डांस करते-करते धड़ाम से गिरा अधेड़, चंद सेकेंड में निकल गए प्राण



हाइलाइट्सअयोध्या के थाना पटरंगा क्षेत्र में एक अधेड़ की डांस करने के दौरान मौतनाचते-नाचते अचानक से हार्ट अटैक आने पर दिलशाद जमीन पर गिर गया अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या के थाना पटरंगा क्षेत्र में एक अधेड़ की डांस करने के दौरान मौत का  मामला सामने आया है. पड़ोस के एक कार्यक्रम में डांस कर रहे युवक को अचानक से हार्ट अटैक आ गया और वह धड़ाम से जमीन पर गिर गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते डेढ़ की मौत हो चुकी थी. डांस करते हुए अधेड़ की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक अधेड़ ‘खाईके पान बनारस वाले गाने पर डांस कर रहा है और अचानक उसके सीने में दर्द होता है और नीचे जमीन पर वह गिर जाता है. तुरंत गाना बंद करवा कर आसपास मौजूद लोग उसे उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर वह उठता नहीं. घटना के बाद मृतक के परिवार में दुख का माहौल है.

” isDesktop=”true” id=”6864027″ >

दरअसल, पटरंगा थाना क्षेत्र के पैगंबर नगर मजरे बसौढी गांव का रहने वाले 45 साल के दिलशाद पड़ोस के कार्यक्रम में डांस कर रहा था और डांस करते करते अचानक वह गिर गया. उसके बेटे की 14 जुलाई को शादी भी है. बीती रात पड़ोस में साउंड सिस्टम पर गाना बज रहा था. खुशी में 45 साल का दिलशाद खईके पान बनारस वाला गाने पर झूम रहा था. अचानक ही वह जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया. घर के लोगों ने तुरंत उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे, लेकिन बताया जाता है तब तक उसकी जान निकल चुकी थी. घटना के बाद शादी वाले घर में दुख का माहौल है.
.Tags: Ayodhya News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 10:15 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top