Uttar Pradesh

Kannauj News : कन्नौज शहर की 1.5 लाख आबादी के बीच सिर्फ 3 पार्क, उनमें 2 बंद



अंजली शर्मा/कन्नौज. कन्नौज शहर में डेढ़ लाख की आबादी के बीच महज तीन पार्क बने हुए हैं. इसमें दो पार्क अभी तक शुरू नहीं हो सके हैं. यहां सिर्फ एक छोटा पार्क संचालित है. बड़ी आबादी के बीच पार्क शहर के विकास कीहकीकत को बयां करता है. पार्क होने से बच्चे से लेकर हर वर्ग के लोग उसमे अपना समय बिताने घूमने आते, लेकिन कन्नौज में पार्क न होने के चलते बच्चो की बहुत सारी उम्मीदे टूट जाती है. इससे स्कूलों में छुट्टी होने के बाद बच्चे अपने परिजनों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए मामा-मौसी के घर जा रहे हैं.

शहर में बच्चों के खेलने और घूमने की व्यवस्थाएं नहीं हैं. सदर नगर पालिका क्षेत्र में तीन पार्क बने हुए हैं. इसमें सरायमीरा स्थित हर्ष वर्धन पार्क और लुधपुरी स्थित तुलसीउपवन पार्क अभी शुरू नही हो पाया है. शहर में डेढ़ लाख की आबादी के बीच विकास भवन के पास स्थित सिर्फ एक मनरेगा पार्क ही संचालित है. ऐसे में बच्चे अपने परिजनों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए अपने रिश्तेदारों के घर जा रहें हैं.

नगर में पार्क की सुविधा नहींसरायमीरा निवासी पंकज और रोहित बताते हैं कि इतनी बड़ी आबादी में बच्चों की खेलने के लिए पार्क की कोई अच्छी सुविधा नहीं है. जिले में कहीं पर भी घूमने फिरने कि कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है. यहां पर गर्मी बहुत रहती है जिसके चलतेलोग ठंडे इलाकों का रुख कर रहे. चिलचिलाती धूप से तापमान में इजाफा हुआ है. ऐसे में लोग छुट्टियां मनाने ठंडे शहरों की ओर रुख कर रहे हैं. शहर में और भी कोई दूसरी घूमने की जगह नहीं है जहां पर बच्चे जा सके.

नही रहे खेल के मैदानसमय के साथ-साथ सब कुछ बदल गया है. अब खेलने के मैदान भी गायब हो चुके हैं. देखरेख के अभाव में पार्कों की हालत दयनीय हो चुकी है. छिबरामऊ में जो खेल के मैदान थे भी तो उनमें बिल्डिंगें खड़ी हो चुकी हैं. शहर की आवास विकास कालोनी में कई पार्क हैं, लेकिन उपेक्षित होने के चलते वह अपनी बदहाल स्थिति में पहुंच गए हैं.

क्या बोले अधिकारीनगर पालिका अधिशासी अभियंता नीलम चौधरी बताती हैं शहर में तीन पार्क बनाए गए हैं. इसमें मनरेगा पार्क अभी संचालित हैं. यहां बच्चों के खेलने और लोगों के टहलने की व्यवस्था है. इसके अलावा बने हर्षवर्धन और तुलसीउपवन पार्क का काम अचार संहिता के चलते रुका हुआ था. अब आचार संहिता खत्म हो चुकी है जल्द दोनों पार्को में काम शुरू किया जाएगा.

.Tags: Kannauj news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : May 30, 2023, 20:23 IST



Source link

You Missed

40-year-old woman dies after being sexually assaulted by 14-year-old teen in HP; villagers block NH demanding action
Top StoriesNov 9, 2025

हरियाणा में 14 वर्षीय लड़के ने 40 वर्षीय महिला के साथ यौन हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई; ग्रामीणों ने NH बंद कर कार्रवाई की मांग की

हामीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी…

Scroll to Top