Health

Skin care tips Apply this face pack on face in a week you will get natural glow brmp | Skin care tips: हफ्ते में चेहरे पर 1 बार लगाएं ये चीज, मिलेगा कुदरती निखार, दूर हो जाएंगी ये स्किन problems



Skin care tips: हम देखते हैं कि सर्दियों का मौसम आमतौर पर काफी सुहाना होता है, लेकिन यह अपने साथ त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं भी लेकर आता है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस मौसम में तापमान में गिरावट होने के कारण त्वचा की नमी कम हो जाती है. लिहाज डिहाइड्रेशन की समस्या के साथ ही त्वचा पर खुजली और खिंचाव बढ़ जाता है. यही वजह है कि विंटर (Winter) में स्किन को खास देखभाल (Skin Care) की जरूरत पड़ती है.
अगर आपकी स्किन पर भी रूखापन आ जाता है या फिर दाग-धब्बे परेशान कर रहे हैं तो आमला आपकी मदद कर सकता है. इस खबर में हम आपको आंवला से तैयार कुछ फेस पैक के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसके उपयोग से आप स्किन की कई तरह की समस्याओं से न सिर्फ निजात पा सकती हैं बल्कि एक खूबसूरत चेहरा भी पा सकती हैं. नीचे बताए जा रहे फेस पैक को आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकती हैं. 
स्किन के लिए आंवला फेस पैक (amla face pack for skin)
1. लाल मसूर दाल और आंवला
इस पेस्ट को बनाने के लिए आंवले का पाउडर, दूध और लाल मसूर दाल लें.
सबसे पहले रात को दूध में लाल मसूर दाल भिगोएं.
अगले दिन जब दाल फूल जाए तो उसमें आंवला का पाउडर डालें.
अब इनको अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करें.
अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं.
15 मिनट बाद चेहरे को साधारण पानी से धो लें.
ऐसा करने से त्वचा में कुदरती निखार.
2. ग्रीन टी लीव्स और आंवला
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए ग्रीन टी लीव्स और आंवला पाउडर लें.
अब आप ग्रीन टी लीव्स को पानी में उबालें.
फिर उसमें आंवले के पाउडर को मिलाएं.
अब बने मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.
15 मिनट बाद चेहरे को साधारण पानी से धो लें.
ऐसा करने से त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
3. दही और आंवला
इस पेस्ट को बनाने के लिए आपके पास दही, शहद और आंवला पाउडर होना जरूरी है.
सबसे पहले एक कटोरी में आंवला पाउडर में दही लें.
इसके साथ ही शहद की कुछ बूंदे मिलाएं.
तैयार हुए मिश्रण को थोड़ी देर ऐसे ढककर रख दें.
अब चेहरे को साफ पानी से साफ करें.
मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं.
इसके बाद साधारण पानी से धो लें.
ऐसा करने से त्वचा खिली-खिली नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: skin care tips: 1 हफ्ते में आपको खूबसूरत बना देंगे ये 5 उपाय, चमकने लगेगा चेहरा, लंबे समय तक जवां दिखोगे आप!
4. गुलाब जल और आंवला
इस पेस्ट को बनाने के लिए आंवला पाउडर और गुलाब जल जरूरी होता है.
सबसे पहले एक कटोरी में आंवले पाउडर में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं.
तैयार हुए मिश्रण को चेहरे पर लगाएं.
15 से 20 मिनट के लिए मिश्रण को चेहरे पर लगाएं.
अब मिश्रण को चेहरे पर ऐसे ही लगा रहने दें.
उसके बाद साधारण पानी से धो लें.
ऐसा करने से चेहरे की रंगत में बदलाव आ सकता है.
ये भी पढ़ें:  Amla face pack: 40 पार उम्र में भी आपको जवां रखेगा आंवला, बस इस तरह करें इस्तेमाल, दूर भाग जाएगा बुढ़ापा!
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नही है. यह सिर्फ आपको शिक्षित करने के लिए दी गई है.​
 



Source link

You Missed

'Babri Masjid' foundation, Gita recital in WB trigger political uproar over 'religious polarisation'
Top StoriesDec 7, 2025

बाबरी मस्जिद की स्थापना और गीता का पाठ पश्चिम बंगाल में धार्मिक विभाजन को बढ़ावा देने के आरोपों को जन्म देने वाले राजनीतिक हंगामे को ट्रिगर कर रहे हैं।

बंगाल की आध्यात्मिक विरासत को उजागर करने और साझा पाठ के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने…

US state department official visits India to push tech, trade agenda
Top StoriesDec 7, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी भारत पहुंचे हैं ताकि तकनीक और व्यापार एजेंडा को बढ़ावा दिया जा सके

नई दिल्ली: अमेरिकी राज्य सचिव के राजनीतिक मामलों के उप सचिव एलिसन हुकर ७ दिसंबर से ११ दिसंबर…

Dhanbad administration struggles to relocate 10,000 residents after toxic gas leak in Kenduadih
Top StoriesDec 7, 2025

धनबाद प्रशासन को केंदुआडीह में विषाक्त गैस फूटने के बाद 10,000 निवासियों को स्थानांतरित करने में मुश्किल हो रही है

रांची: धनबाद जिला प्रशासन ने केंदुआडीह के 10,000 निवासियों को स्थानांतरित करने के लिए एक संदिग्ध विषाक्त गैस…

Scroll to Top