LSG vs GT, Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में शनिवार(22 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच टक्कर हुई. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को उसी के घर में 7 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर खेलते हुए 7 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आखिरी ओवर में जीती गुजरात
बेहद रोमांचक रहे इस मैच में मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत दिला दी. लखनऊ की टीम को आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी क्रीज पर मौजूद थे केएल राहुल(66) और आयूष बडोनी(8). गेंदबाजी करने आए मोहित शर्मा की पहली गेंद पर राहुल ने दो रन ले लिए. इसके बाद मोहित की लगातार चार गेंदों पर चार विकेट गिरे और मैच पूरी तरह से गुजरात के कब्जे में आ गया. गुजरात ने 7 रनों से जीत दर्ज कर ली.
हार्दिक-साहा की शानदार पारियां
पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा ने शानदार पारियां खेलीं. हार्दिक ने 50 गेंदों में 66 रन बनाए जबकि साहा ने 47 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सका. लखनऊ के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. टीम के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस के खाते में आए जबकि अमित मिश्रा और नवीन उल हक को 1-1 विकेट मिला.
राहुल की पारी गई बेकार
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार पारी खेली. वह आखिरी ओवर तक क्रीज पर डटे रहे लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहे. राहुल ने 61 गेंदों में 68 रन बनाए. इसके अलावा काइल मेयर्स(24) और क्रुणाल पांड्या(23) रन बनाकर आउट हुए. बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मोहित शर्मा और नूर अहमद ने लिए जबकि राशिद खान को 1 विकेट मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Rashmika’s I Will Marry Vijay Remark Sets Social Media Abuzz
Speculations about Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda’s relationship have resurfaced after the actress made a playful remark on…

