Mumbai Indians vs Punjab Kings, IPL 2023 Match Highlights: अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी पंजाब किंग्स टीम ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाए. इसके बाद मुंबई टीम 6 विकेट पर 201 रन बना पाई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अर्शदीप सिंह की स्टंप-तोड़ गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस को पारी के अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम करेन ने गेंद युवा पेसर अर्शदीप सिंह को थमाई. पहली गेंद पर टिम डेविड ने सिंगल लिया और स्ट्राइक पर तिलक वर्मा आए. अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. फिर तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा को स्टंप तोड़ते हुए अर्शदीप ने पवेलियन भेज दिया. अगली गेंद पर भी मिडिल स्टंप टूटा और इंपैक्ट प्लेयर नेहल वढेरा आउट हुए. ओवर में कुल 2 रन बने और 2 विकेट गिरे. अर्शदीप ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 29 रन देकर 4 विकेट लिए.
रोहित और ग्रीन ने बदला मौसम
215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम को शुरुआती झटका पारी के दूसरे ओवर में लगा. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर की शुरुआती गेंद पर ईशान किशन (1) को मैथ्यू शॉट के हाथों कैच कराया. इसके बाद कप्तान रोहित और कैमरन ग्रीन ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े. इस पार्टनरशिप को लिविंगस्टोन ने तोड़ा, जिन्होंने रोहित को अपनी ही गेंद पर कैच किया. रोहित ने 27 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 44 रन बनाए. फिर ग्रीन ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. ग्रीन ने 43 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 67 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 57 रन बनाए. पंजाब के लिए अर्शदीप के अलावा नाथन एलिस और लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिया.
सैम करेन ने मचाया धमाल
इससे पहले कार्यवाहक कप्तान सैम करेन (Sam Curran) की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन का बड़ा स्कोर बनाया. सैम करेन और हरप्रीत भाटिया के बीच 5वें विकेट के लिए 50 गेंदों में 92 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई. सैम ने 29 गेंद में 55 रन की अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. भाटिया ने 28 गेंद में 41 रन बनाने के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए. विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 7 गेंद में 4 छक्के जड़कर 25 रन बनाए जिससे पंजाब ने आखिरी 5 ओवरों में 96 रन बटोरे.
पीयूष चावला ने फिर दिखाया अनुभव
मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके. जेसन बेहरनडोर्फ, कैमरन ग्रीन, जोफ्रा आर्चर और अर्जुन तेंदुलकर को भी 1-1 विकेट मिला. हालांकि ये सभी महंगे साबित हुए. अर्जुन ने 3 ओवर में 48 जबकि बेहरनडोर्फ ने इतने ही ओवर में 41 रन लुटाए. ग्रीन और आर्चर ने 4-4 ओवर में क्रमश: 41 और 42 रन दिए. चावला ने पारी के 10वें ओवर में पंजाब को 2 झटके दिए. लियाम लिविंगस्टोन (12 गेंद में 10 रन) स्टंप आउट हुए तो वहीं तायडे गेंद को विकेट पर खेल बैठे.
अर्जुन के ओवर में बने 31 रन
पहले फील्डिंग का फैसला करने के बाद ग्रीन ने पारी के तीसरे ओवर में चौका खाने के बाद मैथ्यू शॉर्ट (10 गेंद में 11 रन) को आउट कर मुंबई को पहली सफलता दिलाई. अर्जुन ने प्रभसिमरन को पगबाधा कर तायडे के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 25 गेंद में 47 रन की साझेदारी को तोड़ा. पारी के 16वें ओवर में तेंदुलकर का स्वागत छक्के से हुआ. सैम करेन ने ओवर में एक चौका जड़ स्ट्राइक भाटिया को दी जिन्होंने एक छक्का और 2 चौके लगाए. पंजाब ने इस ओवर से 31 रन बटोरे जो मौजूदा सीजन के सबसे महंगे ओवर में शामिल है. अर्जुन इस तरह मुंबई के लिए ओवर में दूसरे सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए. करेन 19वें ओवर में आर्चर के खिलाफ 2 चौके लगाकर सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
MP announces Rs 1,782 crore compensation package for thousands displaced by dam projects
BHOPAL: The Madhya Pradesh government on Tuesday approved a Rs 1,782 crore special relief package for families affected…

