Uttar Pradesh

Aastha : मेरठ के इस मंदिर में होती है भक्तों की हर मनोकामना पूरी, 165 वर्ष पुराना है इतिहास



मेरठ. यूं तो पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में विभिन्न मंदिरों का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है. कुछ इसी तरह का महत्व बुढ़ाना गेट स्थित हनुमान मंदिर में भी देखने को मिलता है. जहां 165 साल से निरंतर बजरंगबली भक्तों की इच्छाएं पूरी करते हैं. प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेरठ ही नहीं बल्कि दूर-दराज के जनपदों से पहुंचते हैं.मंदिर समिति के पदाधिकारी डॉ गौरव पाठक ने न्यूज 18 लोकल से बातचीत करते हुए बताया कि मंदिर में जो भी भक्त 40 दीपक जलाते हैं. उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. मन्नत पूरी होने के बाद हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाता है . मंदिर परिसर में ही है सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का पेड़ मंदिर की प्राचीन भव्यता को बढ़ाता है. पीपल का पेड़ मंदिर के चारों ओर फैला हुआ है. श्रद्धालु इसी पीपल के नीचे दीप जलाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं.हनुमान जन्मोत्सव पर होगा भव्य कार्यक्रमहनुमान जन्म उत्सव पर शहर भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस मंदिर में 3 दिन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमें मेरठ ही नहीं बल्कि दूर-दराज के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं. मंदिर में आए भक्त गोपाल ने बताया कि उन्होंने भी हनुमान जी की 40 दिन पूजा अर्चना की थी.उनके ही आशीर्वाद से वह आज बैंक में बतौर मैनेजर कार्यत हैं.कभी भी कर सकते है दर्शनबताते चलें कि जो भी श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं. वे 24 घंटे दर्शन कर सकते हैं. क्योंकि मंदिर प्रशासन द्वारा स्थित पीठ के चारों ओर से सीसे लगाए गए हैं.जिससे कि जो भी श्रद्धालु इस मंदिर के बाहर से निकलता हुआ जाए. वह सभी सिद्ध पीठ वाले हनुमान जी के दर्शन कर पाए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 20:06 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top