Controversy Over Urinating : अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के गांव हस्तपुर के रहनेवाले राजेंद्र और रचना दोनों परचून की दुकान चलाते हैं. इनकी दुकान गली में आमने-सामने है. रविवार को राजेंद्र गली में खड़े होकर पेशाब कर रहा था, तब रचना ने इसका विरोध किया. इस बात पर राजेंद्र और रचना के बीच गाली-गलौज हुई. तब राजेंद्र अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और आते ही रचना पर गोली चला दी. राजेंद्र की चलाई गोली से बेटी रितिका और रचना घायल हो गईं.
Source link 
                बिहार में INDIA गठबंधन की जीत की सूरत में टेजस्वी ने प्याज के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल के रूप में एमएसपी से ज्यादा बोनस का वादा किया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार…

