अयोध्या. उत्तर प्रदेश का अयोध्या जिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में रहता है. राम नगरी की मॉनिटरिंग जब खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री करते हों, तो वहां विकास की गंगा बहना लाजिमी है. शायद यही वजह है कि अब अयोध्यावासियों को सीएम योगी ने एक और सौगात दी है. अयोध्या को अब स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की कवायद तेज हो गई है. शहर के गंदे नालों के पानी के ट्रीटमेंट के लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने की योजना है. पिछले दिनों सांसद लल्लू सिंह की मौजूदगी में इसका भूमि पूजन किया गया. नमामि गंगे परियोजना के तहत करीब 231 करोड़ रुपये की लागत से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट सरयू तट के किनारे जमथरा माझा में बनाया जाएगा.भगवान राम की जन्मस्थली स्वच्छ और निर्मल नजर आए उसके लिए कवायद तेज कर दी गई है. सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए गंदे पानी को साफ किया जाएगा. इसके साथ ही रामनगरी के सरयू में गंदी बहने वाली नाली जिसका लंबे समय से संत समाज विरोध कर रहे थे, उस पर भी अब अंकुश लगेगा. इस प्रोजेक्ट से अयोध्या एक कदम आगे बढ़कर स्वच्छ और सुंदर नगरी के रूप में नजर आएगी.गंदे पानी को साफ करेगा यह प्रोजेक्टसांसद लल्लू सिंह बताते हैं कि यह परियोजना करीब 231 करोड़ रुपये की है. यह अयोध्या शहर के 15 नालों के गंदे पानी को यहां साफ करेगी. इसे शुद्ध बनाने का काम करेगा. इसके साथ ही सीवर प्लांट बनने के बाद अयोध्या के नगर निगम क्षेत्र में जो गंदगी है, वह स्वाभाविक रूप से खत्म होगी. सांसद ने आगे कहा कि अयोध्या सुंदर बने और स्वच्छ बने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो सोच है कि अयोध्या आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित हो, ऐसा प्रयास किया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 13:42 IST
Source link
Does ‘Grey’s Anatomy’ Star Have Cancer? – Hollywood Life
Image Credit: Disney Grey’s Anatomy star James Pickens Jr., who has been on the show for 20 years,…

