Uttar Pradesh

मुख्‍यमंत्री योगी ने गाजियाबाद के अधिकारियों से हिंडन नदी पर मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला



गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर हिंडन एयरपोर्ट आते रहते हैं. हाल के दिनों में वो कई बार गाजियाबाद आ चुके हैं. हिंडन एयरपोर्ट से योगी आदित्यनाथ अन्य स्थानों की ओर जाते हैं. ऐसे ही एक दौरे के दौरान मुख्‍यमंत्री की नजर हिंडन नदी में हो रही गंदगी पर पड़ी तो उन्होंने अधिकारियों से जवाब तलब कर लिया.
हिंडन नदी को स्वच्छ बनाने और पुरातन पहचान देने के लिए मुख्‍यमंत्री ने जिले के अधिकारियों से कार्य योजना मांगी है. कार्य योजना बनाए जाने को लेकर सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में हिंडन नदी के वर्तमान हालात की समीक्षा की गई व विभागों से दो दिन के अन्दर कार्य योजना मांगी है.
सीडीओ ने कहा कि पर्यावरण एवं नदियों को प्रदूषण मुक्त किए जाने, उसको पुरातन पहचान दिलाना हम सबका नैतिक कर्तव्य एवं जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि हिंडन नदी में गिरने वाले औद्योगिक कचरे से फैक्ट्रियों के दूषित केमिकलयुक्त पानी को रोकने के लिए उद्योगों की मैपिंग करते हुए जीरो डिस्चार्ज की दिशा में प्रयास किए जाएं.
हरनंदी को पर्यटन स्थल के रूप में ने विकसित करने के लिए अपने संबंधित विभाग से दो दिन के अंदर विभागीय कार्य न योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. बैठक दो में सीडीओ ने मेरठ से जनपद में प्रवेश कर रही हिंडन नदी का सौंदर्यीकरण, पौधारोपण, में जीडीए, नगर निगम, आवास विकास से कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि जिन गांवों से नदी के होकर गुजरती है, वहां के संबंधित लेखपाल एवं ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वोअभिलेखों में दर्ज नदी व चारागाह जमीन पर अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Adityanath Ghaziabad, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 19:17 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

फूलगोभी की खेती: फूलगोभी की रोपाई के समय इस एक बात का रखें विशेष ध्यान, अच्छी होगी पैदावार।

फूलगोभी की रोपाई: किसानों के लिए एक बेहतर विकल्प फूलगोभी की खेती कम दिनों में किसानों को ज्यादा…

BJP's reaction to Rahul Gandhi's comments on EC fuels 'mistrust': Sharad Pawar
Top StoriesSep 23, 2025

भाजपा के राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर दिए बयान के प्रति प्रतिक्रिया से ‘अविश्वास’ बढ़ गया : शरद पवार

पुणे, महाराष्ट्र: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा के…

Scroll to Top