Sports

IND vs WI odi playing 11 of indian team explosive batsman ishan kishan rohit sharma shikhar dhawan | IND vs WI: खत्म हो गया टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर! अब शिखर-द्रविड़ भी नहीं दे रहे सहारा



IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच रोमांचक अंदाज में 3 रन से जीत लिया. इस मैच में कप्तान शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल उतरे थे. वहीं, कप्तान धवन ने बड़ा फैसला लेते हुए एक स्टार प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखा दिया. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को इंग्लैंड टूर पर नजरअंदाज किया था. 
इस प्लेयर को नहीं मिला मौका 
कप्तान शिखर धवन ने प्लेइंग इलेवन में स्टार विकेकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका नहीं दिया. जबकि वह धवन के साथ ओपनिंग करने के बड़े दावेदार थे. ईशान के पास वह काबिलियत थी, कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं. ईशान किशन ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों में कप्तान रोहित शर्मा ने भी ईशान किशन को मौका नहीं दिया था. ऐसे में उनके करियर पर पावरब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं. 
ईशान किशन के पास है अपार प्रतिभा 
ईशान किशन ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 88 रन बनाए हैं. सेलेक्टर्स ने उन्हें उतने मौके नहीं दिए, जितने ऋषभ पंत को दिए, लेकिन ईशान किशन के पास अपार प्रतिभा है. अब कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन भी उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं. इसी वजह से उनकी प्रतिभा बेंच पर बैठे-बैठे बर्बाद हो रही है. वहीं, उन्होंने 18 टी20 मैचों में 532 रन बनाए हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप ईशान किशन कप्तानी भी कर चुके हैं. 
रोहित के हैं खास 
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में ईशान किशन पर 15 करोड़ 25 लाख की बोली लगी. उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में शामिल किया, जिसके कप्तान रोहित शर्मा है. ईशान किशन की गिनती रोहित शर्मा के खास प्लेयर्स में होती है. ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए कई तूफानी पारियां खेली हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

'BJP will try to steal votes with all its might,' Rahul tells Bihar voters, urges youth to 'stop it'
Top StoriesNov 6, 2025

भाजपा अपनी पूरी ताकत से वोट चोरी करने की कोशिश करेगी, राहुल बिहार के मतदाताओं को बताते हैं, युवाओं से कहते हैं ‘रोको’

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “रील 21वीं सदी की एक आदत है, और बड़े टेलीकॉम कंपनियां लोगों…

SRS ग्रुप के मालिक को भारत वापस लाया गया, ₹2200 करोड़ की धोखाधड़ी में है आरोपी
Uttar PradeshNov 6, 2025

कुएं के ऊपर बना अनोखा पंचमुखी हनुमान मंदिर, जहां छिपे हैं अध्यात्म के रहस्य।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में एक अद्वितीय और प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे पंचमुखी हनुमान मंदिर कहा जाता…

Scroll to Top