Sports

Sunil Gavaskar Leicester cricket ground named after him indian team england | Sunil Gavaskar: गावस्कर को इंग्लैंड में मिला ये सम्मान, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय क्रिकेटर



Sunil Gavaskar: भारत के पूर्व महान खिलाड़ी और कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए थे. अब सुनील गावस्कर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इंग्लैंड के लीसेस्टर (Leicester) का स्टेडियम सुनील गावस्कर के नाम पर होने जा रहा है. वह पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे, जिनके नाम पर इंग्लैंड में क्रिकेट स्टेडियम होगा. सुनील गावस्कर भारत के 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. 
इस तरह से जाहिर की खुशी 
इंग्लैंड में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम क्रिकेट स्टेडियम होने पर दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं खुश और सम्मानित हूं कि लीसेस्टर में एक मैदान का नाम मेरे नाम पर रखा जा रहा है. लीसेस्टर संभवतः खेल के सबसे मजबूत समर्थकों वाला शहर है, विशेष रूप से भारतीय क्रिकेट और इसलिए यह वास्तव में एक बड़ा सम्मान है.’ इसके अलावा, भारत स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट क्लब के स्वामित्व वाले पांच एकड़ के मैदान की पवेलियन की दीवारों में से एक पर 73 साल के सुनील गावस्कर की पेटिंग बनाई जा चुकी है. 
खतरनाक बल्लेबाजी में माहिर 
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) 70 और 80 के दशक में भारतीय टीम और बल्लेबाजी का नाम और चेहरा थे और बिना किसी हेलमेट के उस युग के घातक तेज गेंदबाजों के खिलाफ निडर इरादे से बल्लेबाजी करते थे. वास्तव में, वह वेस्टइंडीज टीम के ‘फोर हॉर्समेन’ के खिलाफ सिर्फ टोपी पहनकर बल्लेबाजी करते थे, जिनमें शामिल हैं- माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबर्ट्स, मैल्कम मार्शल और जोएल गार्नर. 
शानदार रहा है करियर 
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने 16 साल के शानदार करियर में 13214 रन बनाए हैं, जिसमें 1971 से 1987 तक 35 शतक शामिल हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 10000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे. उन्होंने 7 मार्च 1987 में अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा वनडे मैच भी खेले. रिटायरमेंट के बाद वह कमेंट्री में नाम कमा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी सनी डेज भी लिखी है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

'BJP will try to steal votes with all its might,' Rahul tells Bihar voters, urges youth to 'stop it'
Top StoriesNov 6, 2025

भाजपा अपनी पूरी ताकत से वोट चोरी करने की कोशिश करेगी, राहुल बिहार के मतदाताओं को बताते हैं, युवाओं से कहते हैं ‘रोको’

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “रील 21वीं सदी की एक आदत है, और बड़े टेलीकॉम कंपनियां लोगों…

SRS ग्रुप के मालिक को भारत वापस लाया गया, ₹2200 करोड़ की धोखाधड़ी में है आरोपी
Uttar PradeshNov 6, 2025

कुएं के ऊपर बना अनोखा पंचमुखी हनुमान मंदिर, जहां छिपे हैं अध्यात्म के रहस्य।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में एक अद्वितीय और प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे पंचमुखी हनुमान मंदिर कहा जाता…

Scroll to Top