IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 3 मैचो की सीरीज के पहले वनडे में 3 रनों से मात दे दी है. इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से अब आगे हो गई है. इस मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा. खासकर कप्तान शिखर धवन के बल्ले से शानदार पारी निकली. ऐसे में धवन ने मैच के बाद एक बड़ा बयान भी दिया.
इस बात से निराश हैं धवन
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने इस मैच में 97 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली. हालांकि ये खिलाड़ी अपने शतक से चूक गया. इसी बात से धवन निराश नजर आए और उन्होंने कहा, ‘100 रन नहीं बनाने से निराश हूं, लेकिन टीम की ओर से यह अच्छा प्रयास था. हम अंत में अच्छा स्कोर कर गए. अंत में उम्मीद नहीं थी कि मैच इस तरह से बदल जाएगा. हमने अंत में अपना कूल और एक छोटा सा बदलाव रखा जहां हमने फाइन लेग को पीछे धकेला और इससे हमें वास्तव में मदद मिली. चर्चा यह थी कि हम जितना हो सके बड़ी साइड का उपयोग करें और हम सीखते रहना चाहते हैं और बाकी प्रतियोगिता के लिए खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं.’
टीम इंडिया के बॉलर्स का कमाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा. भारत की ओर से युवजेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज अंत में आराम से इस मैच को निकाल लेगी. लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में जैसे-तैसे मैच को बनाए रखा और टीम इंडिया को जीत दिला दी.सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.
बल्लेबाजों ने भी मचाया था धमाल
भारतीय टीम ने पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 308 रन बोर्ड पर लगाए हैं. भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन (97) ने बनाए. वहीं इसके अलावा 64 रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले. वहीं 54 रनों की पारी श्रेयस अय्यर ने बनाए. वहीं 27 रनों की पारी दीपक हुड्डा ने भी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेस मोती और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए.
Researchers reveal four longevity approaches in 2025 that could slow aging
NEWYou can now listen to Fox News articles! On average, Americans want to live to be 91 years…

