Sports

team india captain shikhar dhawan after winning against westindies in first one day match | IND vs WI: जीत के बाद धवन का चौंकाने वाला बयान, कहा- इस बात से हूं बहुत ज्यादा निराश



IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 3 मैचो की सीरीज के पहले वनडे में 3 रनों से मात दे दी है. इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से अब आगे हो गई है. इस मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा. खासकर कप्तान शिखर धवन के बल्ले से शानदार पारी निकली. ऐसे में धवन ने मैच के बाद एक बड़ा बयान भी दिया. 
इस बात से निराश हैं धवन  
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने इस मैच में 97 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली. हालांकि ये खिलाड़ी अपने शतक से चूक गया. इसी बात से धवन निराश नजर आए और उन्होंने कहा, ‘100 रन नहीं बनाने से निराश हूं, लेकिन टीम की ओर से यह अच्छा प्रयास था. हम अंत में अच्छा स्कोर कर गए. अंत में उम्मीद नहीं थी कि मैच इस तरह से बदल जाएगा. हमने अंत में अपना कूल और एक छोटा सा बदलाव रखा जहां हमने फाइन लेग को पीछे धकेला और इससे हमें वास्तव में मदद मिली. चर्चा यह थी कि हम जितना हो सके बड़ी साइड का उपयोग करें और हम सीखते रहना चाहते हैं और बाकी प्रतियोगिता के लिए खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं.’
टीम इंडिया के बॉलर्स का कमाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा. भारत की ओर से युवजेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज अंत में आराम से इस मैच को निकाल लेगी. लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में जैसे-तैसे मैच को बनाए रखा और टीम इंडिया को जीत दिला दी.सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.
बल्लेबाजों ने भी मचाया था धमाल
भारतीय टीम ने पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 308 रन बोर्ड पर लगाए हैं. भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन (97) ने बनाए. वहीं इसके अलावा 64 रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले. वहीं 54 रनों की पारी श्रेयस अय्यर ने बनाए. वहीं 27 रनों की पारी दीपक हुड्डा ने भी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेस मोती और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए. 



Source link

You Missed

CBI court grants bail to former West Bengal education minister Partha Chatterjee
Top StoriesNov 10, 2025

सीबीआई कोर्ट ने पूर्व पश्चिम बंगाल शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को जमानत दी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा समर्थित और सहायता प्राप्त विद्यालयों…

Making efforts to ensure JPC on 130th Constitution Amendment Bill has representation of all parties: Om Birla
Top StoriesNov 10, 2025

संसदीय समिति के गठन के लिए 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर सभी दलों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं: ओम बिरला

विपक्षी दलों में से कांग्रेस और ऑल इंडिया ट्रिनमूल कांग्रेस ने पहले ही निर्णय ले लिया है कि…

A Comparison – Hollywood Life
HollywoodNov 10, 2025

हॉलीवुड जीवन में एक तुलना

हैलोवीन के बाद भी, ग्विलेर्मो डेल टोरो ने साहित्य के सबसे प्रसिद्ध प्रेत को जीवित किया। उनकी नवीनतम…

Scroll to Top